Recent Posts

December 26, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

चाइल्ड लाइन शिखर युवा मंच बिलासपुर, रक्षा टीम बिलासपुर एवं मार्मिक चेतना वेलफेयर सोसायटी ने बालिकाओं को आत्म रक्षा के गुण सिखाये

1 min read
  • प्रकाश झा की रिपोर्ट

चाइल्ड लाइन शिखर युवा मंच बिलासपुर, रक्षा टीम बिलासपुर एवं मार्मिक चेतना वेलफेयर सोसायटी बिलासपुर के संयुक्त तत्वाधान में किशोरी बालिकाओ के साथ महावारी मिथ्या, समस्या एवं समाधान पर जागरूकता

https://youtu.be/stnKi0mIRrE

अभियान के तीसरे चरण में मोपका के शिकारी पारा मटियारी बिलासपुर छत्तीसगढ़ में प्रभारी रक्षा टीम बिलासपुर की किरण सिंग राजपूत के द्वारा किशोरी बालिकाओ को आत्मरक्षा के विषय पर्शिक्षित किया गया|

POCSO कानून के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई एवं मार्मिक चेतना बिलासपुर से अंकिता पांडेय शुक्ला जी के द्वारा माहवारी के दौरान होने वाले परेशानी के विषय को कैसे दूर किया जा सकता है| नेहा तिवारी द्वारा योगा द्वारा निदान इस विषय में विस्तार से जानकरी दी गई एवं चाइल्ड लाइन बिलासपुर के समन्वयक संदीप राव मोहिते के द्वारा चाइल्ड लाइन 1098 के कार्य एवं महत्त्व के विषय में विस्तार से जानकारी दिया गया! इससे सीपत मटियारी के बालिकाओं को काफी लाभ प्राप्त हुआ ।

इस आयोजन को सफल बनाने में चाइल्ड लाइन से जनक यादव सोमालिया पटेल, अनुभव शुक्ला, नीरज गेमनानी, रूपाली पांडे, खुशबु साहू, शबीह परवीन, आंचल जैन, भावय शुक्ला, प्रियंका ठाकुर का व मटियारी गांव के सरपंच की महत्वपूर्ण योगदान रहा |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *