सही तरीके से हाथ धोने और उससे मिलने वाले लाभ से अवगत हुए बच्चे
1 min read- डीएवी जगन्नाथ क्षेत्र की ओर से सामुदायिक जागरूकता एवं एवं पोषण माह कार्यक्रम संपन्न
- न्यूज रिपोर्टर, सुसुश्री पात्र, अंगुल
अंगुल : जिले की तालचेर डेरा स्थित डीएवी जगन्नाथ क्षेत्र की ओर से बड़े उत्साह के साथ सामुदायिक जागरूकता एवं पोषण माह कार्यक्रम संपन्न हो गई है l विद्यालय के अध्यक्ष श्रीमती शुक्ला चक्रवर्ती की अगुवाई में हुई इस कार्यक्रम के दौरान चटिया हटिंग स्लैम स्कूल की सभी शिक्षक शिक्षिकाएं एवं अन्य कर्मचारी शामिल थे l तालचेर अंतर्गत चटिया हर्टिंग स्लैम परिसर में हुई इस कार्यक्रम में छोटे छोटे तथा नन्हे बच्चों को विभिन्न कार्यक्रम को दिखाते हुए जागरूकता किया गया है।
इस दौरान साक्षरता अभियान , स्वास्थ्य रक्षा अभियान, स्वच्छता अभियान, के साथ अनेक मनोरंजन कार्यक्रम आयोजन क्या गया था। बच्चों को सही तरीके से हाथ धोने का उपाय तथा लाभ के बारे में जानकारी प्रदान के साथ covid-19 से लड़ने के लिए मार्क्स एवं सैनिटाइजर का व्यवहार के बारे में जानकारी देते हुए सभी चीजों का वितरण भी किया गया।
खुद के लिए सभी , एवं सभी के लिए खुद खाना खिलाने को महत्व देते हुए विद्यालय के विद्यार्थी पोस्टिक आहार पैकेट प्रदान किए थे जिसे लेकर विद्यालय द्वारा नन्हे बच्चों तथा जरूरतमंद लोगो को वितरण क्या गया है ।
इस अवसर पर पोषण माह को तवज्जो देते हुए लगभग 300 से अधिक जरूरतमंद परिवारों को पोस्टिक आहार का वितरण हुई है l इस कार्यक्रम को देखते हुए अंचल के निवासी , विद्यालय के अभिभावकों एवं सभी वर्ग में काफी सराहना किया गया है l