Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

भीषण गर्मी में बच्चों को स्कूल जाने से राहत, अब स्कूलों में 25 जून तक अवकाश

  • मानसून के ब्रेक होने से प्रदेश में भीषण गर्मी को ध्यान रखते हुए सरकार द्वारा लिया गया है निर्णय

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश 15 जून तक दिए गए थे। सोलह जून को रविवार और सत्रह जून को अवकाश के कारण स्कूल 18 जून को खुलने थे। जिसके हिसाब से सरकारी स्कूलों में नए सत्र की सभी तैयारी पूरी कर ली गई थी। इस बीच भीषण गर्मी को ध्यान रखते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने अवकाश में एक सप्ताह की वृद्धि की घोषणा की। इसके बाद डीपीआई ने डीईओ को वाट्सएप पर 26 जून से स्कूल खोलने का आदेश दिए हैं। प्रदेश में स्कूल भीषण गर्मी के कारण पहले बंद कर दिए गए थे।

बीस अप्रैल से बंद स्कूल अठारह जून को खुलने थे। जिसकी पूरी तैयारी हो गई थी। इस बीच प्रदेश में मानसून के ब्रेक होने से भीषण गर्मी पड़ रही है। इसको ध्यान रखते हुए पालकों की मांग पर शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने राज्य के सभी स्कूलों में 25 जून तक अवकाश की घोषणा की है। इसके बाद राज्य के सभी सरकारी और निजी सरकारी स्कूल 25 जून तक बंद रहेंगे और 26 जून से खुलेंगे। शासन ने उक्त निर्णय गर्मी और हीटवेव के कारण लिया है। राज्य के कई इलाकों में गर्मी अपने पीक पर है। इससे लोग परेशान हैं। इस धूप से बच्चों को बचाने के लिए ग्रीष्मकालीन अवकाश में एक सप्ताह की वृद्वि करने का निर्णय लिया गया है। इसलिए स्कूल अठारह जून के स्थान पर छब्बीस जून को खुलेंगे।

ग्रीष्मकालीन अवकाश एक सप्ताह बढ़ाने का निर्णय डीपीआई दिव्या उमेश मिश्रा ने जिला शिक्षा अधिकारी के वाट्सएप में डाल दिया है। इसमें उक्त आधार पर कार्रवाई करने को कहा गया है। वहीं अवकाश के संबंध में अधिकृत आदेश जल्द जारी करने की बात कही गई है। डीपीआई का आदेश आने के बाद डीईओ ने भी जिले के प्राचार्यो को 26 जून से स्कूल खुलने की जानकारी दे दी है।