शिविर में रक्त जांच के बाद रक्त समूहों से रूबरू हुए बच्चे
प्रयागराज /समोधीपुर। प्रयागराज थाना उतराव स्थित शनिवार को महात्मा गौतम बुद्ध बालिका जूनियर हाई स्कूल समोधीपुर में झूँसी स्थित सेजल नर्सिंग होम की तरफ से आयी हुयी डॉक्टरों की टीम (राहुल कुमार बिंद व नितीश कुमार) द्वारा निःशुल्क रक्त समूह जाँच का शिविर लगाया गया । बच्चों को रक्त समूह के बारे में जानकारी दी गयी । इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक श्री अशोक कुमार वर्मा जी प्रधानाचार्य श्री रणजीत सिंह “कानपुरी” (अधिवक्ता) उपस्थित रहे । कार्यक्रम में सहयोगी अध्यापक – श्री सम्राट आकाश मौर्य जी (निरीक्षक), श्री रमेश वर्मा जी निर्देशक (सक्सेस पॉइंट कोचिंग सेंटर समोधीपुर), श्री उदय राज कुशवाहा(हिंदी प्रवक्ता), श्री शीतला प्रसाद (संस्कृत प्रवक्ता), राम चंद्र मौर्य(उप प्रधानाचार्य), कुमारी पिंकी कुशवाहा, कुमारी ममता कुशवाहा आदि का योगदान रहा।
इस अवसर पर सैदाबाद के वार्ड नम्बर 4 के भावी ज़िला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी श्री अरुण कुमार यादव (विश्वास) की बड़ी ही गरिमामयी उपस्थिति रही । श्री विश्वास जी ने बच्चों को बड़े ही अच्छे ढंग से रक्त और रक्त समूह के बारे में बताया और आगे चलकर रक्त दान करने के लिए भी प्रेरित किया । उन्होंने बताया की वो खुद अब तक अपना दो बार रक्त दान करके दो लोगों की ज़िन्दगी बचा चुके है । विश्वास जी ने समाज में व्याप्त कई प्रकार की असुविधाओं के बारे में भी अवगत कराया और सभी बच्चों को प्रतिज्ञा दिलवाई की पूरा जीवन हमें साफ़ सफाई से व्यतीत करना है । अंत में विश्वास जी ने बताया की यदि हम समाज को सुधरा हुआ देखना चाहते है तो सबसे पहले हमें अपने आप को ही सुधारना होगा ।