Recent Posts

January 23, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

शरद पूर्णिमा रात में चंद्रमा की रौशनी में लगा चौकशील का मेला, शामिल होने पहुंचे प्रदेशभर से लोग 

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • देवी देवताओं की शोभायात्रा निकाल पहाड़ी क्षेत्र का किया परिक्रमा
  • जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम पहुंचकर पूजा अर्चना किया

गरियाबंद। गरियाबंद जिले के मैनपुर विकासखंड क्षेत्र के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल चौकशील पहाड़ी में आज बुधवार को शरद पूर्णिमा के अवसर पर मेला का आयोजन किया गया है। मेला में देवी देवताओं के ध्वज के साथ ही प्रदेश भर से हजारों की संख्या में लोग शामिल होने पहुंचे हैं यहां देवी देवताओं की विशेष पूजा अर्चना कर पहाड़ी क्षेत्र का देवी देवताओं द्वारा परिक्रमा किया गया। कार्यक्रम में शामिल होने जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम भी पहुंचे हुए हैं और उन्होंने पूजा अर्चना कर क्षेत्र में सुख शांति समृद्धि और खुशहाली की कामना किया।

भुजिया आदिवासी नेता टीकम नागवंशी, लोकेश्वरी नेताम,अर्जुन सिंह, दीपक मांडवी व क्षेत्र के लोगों ने बताया शरद पूर्णिमा के अवसर पर हर वर्ष यहां दशहरा मेला का आयोजन किया जाता है जिसमें पूरे प्रदेश भर से लोग शामिल होने पहुंचते हैं। आदिवासी परंपरा अनुसार यह पूजा अर्चना कर मेला का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने आगे बताया शरद पूर्णिमा की शीतल रोशनी में पूरी रात मेला का आयोजन किया जाता है और रात में भी हजारों लोगों की भीड़ मेला में शामिल होने पहुंच रहे हैं।

एक नज़र इधर भी देखे...