Recent Posts

November 19, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

रथयात्रा के लिए विभागों के समन्वय बैठक में मंथन

Churning in the coordination meeting of the departments

मार्गों को दुरुस्त करने की जिम्मेदारी पीडब्लूडी को
कांटाबांजी।  नगर में 4 जुलाई को आयोजित होने जा रही प्रसिद्ध जगन्नाथ रथ यात्रा के आयोजन के लिए आज विज्ञापित अंचल परिषद के कांफ्रेंस हॉल में तहसीलदार अशोक कुमार मांझी की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों की एक समन्वय बैठक आयोजित की गई।  इस बैठक में मुख्य जगन्नाथ मन्दिर रथ यात्रा तथा आश्रम पाड़ा जगन्नाथ मन्दिर की रथ यात्रा के समन्वित संचालन के लिए सभी सम्बन्धित विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया।  रथयात्रा के दौरान शान्ति व्यवस्था बनाने, रास्तों  को व्यवस्थित रखने, पानी आदि की समुचित व्यवस्था करने, एम्बुलेंस, फायर विभाग आदि को तैयार रखने का महत्वपूर्ण निर्णय इस बैठक में लिया गया।

Churning in the coordination meeting of the departments

रथयात्रा के दौरान अपरान्ह 3बजे से रात्रि 7 बजे तक शहर की लाइट बन्द रखने का निर्णय भी इस बैठक में लिया गया।  रथयात्रा से लेकर बाहूडा रथयात्रा तथा आनन्द बाजार तक नगर की  साफसफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्णय भी इस बैठक में लिया गया।  यात्रा मार्गों की व्यवस्था को दुरुस्त करने का जिम्मा पीडब्लूडी विभाग को सौंपा गया।  साथ ही रथयात्रा वाले दिन पूरे शहर में अंग्रेजी शराब, देशी शराब और मांस की बिक्री पर रोक लगाने का भी इस बैठक में निर्णय लिया गया।  बैठक में विज्ञापित अंचल परिषद की कार्यनिवाही अधिकारी श्रीमती विष्णु प्रिया मिश्रा, सबडिवीजनल पुलिस आॅफिसर सरोज महापात्र, थाना अधिकारी इंस्पेक्टर विजयानंद करकरा, बिजली विभाग, पीडब्ल्यूडी, अग्निशमन, स्वास्थ्य, पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों, दोनो रथयात्रा समितियों के पदाधिकारियों तथा पत्रकार संघ के सदस्यों ने भाग लिया।  रथयात्रा के सभी कार्यों को समन्वय करने हेतु अतिरिक्त तहसीलदार को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया।  बैठक का संचालन एनएसी के नोडल अधिकारी चन्द्रशेखर भोई ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *