मैनपुर के नागरिकों ने विडियो कांफेंसिंग के जरिये मुख्यमंत्री भुपेश बघेल को दिया जन्मदिन की बधाई और काटे केक
जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने मुख्यमंत्री को मैनपुर और देवभोग आने का दिया निमंत्रण
मैनपुर
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आज 23 अगस्त को जन्मदिन के अवसर पर पुरे प्रदेश के काग्रेंस पदाधिकारी, जनप्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं और नागरिकों ने कोरोना संकट को देखते हुए उनके जन्मदिन पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दोपहर तीन बजे तक सीधे जुडे और बातचीत किए तहसील मुख्यालय मैनपुर जनपद पंचायत कार्यलय में भी मुख्यमंत्री भुपेश बघेल से विडियों कांफ्रेसिंग के जरिये जुडने के लिए विशेष व्यवस्था किया गया था.
और दोपहर 12 बजे से ही बडी संख्या में क्षेत्रभर के कांग्रेस कार्यकर्ता आमजनता जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम के नेतृत्व में जनपद पंचायत मैनपुर के सभा कक्ष में जुटे रहे है जैसे ही रायपुर संभाग के लेागो से विडियो कांफ्रेसिंग के जरिये मुलाकात करने का सिलसिला जारी हुआ. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का उत्साह बढता गया जैसे ही मैनपुर के कार्यकर्ता विडियों कांफ्रेसिंग के जरिये जुडे सबसे पहले जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम के नेतृत्व में सभी उपस्थित लोगों ने मुख्यमंत्री भुपेश बघेल को जन्मदिन की बधाई दी और राजीव गांधी किसान न्याय योजना एंव गौधन न्याय योजना के लिए किसानों को हो रही लाभ व किसानों के हित में योजना संचालित करने के लिए मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के प्रति आभार व्यक्त किया.
इस दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने विडियों कांफ्रेंसिंग के जरिये मुख्यमंत्री भुपेश बघेल को मैनपुर और देवभोग आने का निमंत्रण भी दिया है,और मैनपुर जनपद पंचायत कार्यालय में केक काटकर मुख्यमंत्री का जन्मदिन मनाया गया इस दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने स्थानीय कार्यकर्ताओं को मुख्यमंत्री भुपेश बघेल का जन्मदिन पर बधाई देते हुए कहा, जब से भुपेश बघेल छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री बने है तब से सबसे ज्यादा किसानों आमजनता और गरीबों को लाभ पहुचाने वाला योजना संचालित कर रही है कोरोना संक्रमण में भी मुख्यमंत्री विडियो कांफेंसिंग के जरिये पुरे प्रदेश की जनता से आज चर्चा किए जिसमें मैनपुर के लोगों ने भी मुख्यमंत्री से चर्चा किया.
उन्होने मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया इस मौके पर प्रमुख रूप से ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष मनोज मिश्रा, सरपंच संघ के अध्यक्ष बलदेव राज ठाकुर, जिला कांग्रेस महामंत्री गुलाम मेमन, पुरन मेश्राम, शेख हसन खान, जाकीर रजा, हरिश्वर पटेल, प्रवीण बाम्बोडे, अजहर मेमन, गज्जु नेगी, शाहिद मेमन, निहाल सिंह नेताम, रामकृष्ण ध्रुव , रिजवान बेग, सद्दाम भाई, पंचायत इस्पेक्टर राजकुमार ध्रुर्वा , बिजली विभाग के अधिकारी व्ही के तिवारी व स्थानीय नागरिक बडी संख्या में उपस्थित थे ।