नगरी पुलिस ने तेंदुआ की खाल के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार
1 min read- वन्य प्राणी तेंदुआ के खाल की तस्करी करते एक आरोपी गिरफ्तार
- तेंदुए की खाल को मोटरसाइकिल में डिग्गी में रख कर ले जा रहा था बिक्री करने
- रामकृष्ण ध्रुव, मैनपुर
गरियाबंद- 28 नवम्बर को विश्वस्त सूत्रों से सूचना मिली कि एक व्यक्ति अपने पास वन्य प्राणी तेंदुआ की खाल रखकर बिक्री करने के लिए ग्राहक तलाश रहा है। मोटरसाइकिल से कोटाभर्री मार्ग की ओर जा रहा है। उक्त सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक बी.पी. राजभानू के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे के मार्गदर्शन तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी नगरी नीतिश ठाकुर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी नगरी विनय कुमार पम्मार के नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम गठित कर मुखबिर सूचना की तस्दीक कर वैधानिक कार्यवाही करने रवाना किया गया।
जिस पर मौके में कार्यवाही करते हुए आरोपी कुंभ लाल नेताम द्वारा परिवहन हेतु प्रयुक्त मोटरसाइकिल हीरो हौंडा स्प्लेंडर प्रो क्रमांक सीजी 04 के 5182 को जप्त कर धारा वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम की धारा 9, 39(ख), 51, 52 व लोक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम की धारा 3 के तहत गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी कुंभ लाल नेताम को न्यायिक रिमांड हेतु न्यायालय में पेश किया गया है। कार्यवाही में थाना प्रभारी नगरी विनय कुमार पम्मार, प्रधान आरक्षक रामकृष्ण साहू, आरक्षक आनंद कटकवार, रितेश कश्यप, महादेव पटेल, चंद्र कुमार भारती, धरमवीर राजपूत एवं हेमलाल ध्रुव शामिल रहे।