Recent Posts

January 24, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

जेसीआई और वरिष्ठ नागरिक संघ ने मनाया स्वतंत्रता दिवस

1 min read
Civil union celebrated independence day

झारसुगुड़ा। देश के 73वां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जेसीआई झारसुगुड़ा एवं वरिष्ठ नागरिक संघ द्वारा स्थानीय झंडा चौक पर ध्वजारोहण करते हुए स्वतंत्रता दिवस का पालन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित वरिष्ठ नागरिक संघ के निवर्त्तमान अध्यक्ष बालगोविंद मिश्र ने अपने संबोधन में जम्मु-कश्मीर से धारा 370 को हटाए जाने के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि ऐसा लग रहा है कि मानो पूरे भारत को एक राष्ट्र-एक संविधान की स्वतंत्रता आज मिली है। उन्होंने युवाओं से देश के लिए अपने कर्त्तव्यों का निर्वहन करने का आह्वान दिया।

Civil union celebrated independence day

इस अवसर पर जेसीआई झारसुगुड़ा के अध्यक्ष विकास सुल्तानिया ने  स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अब भारत एक नये देश की ओर आगे बढ़ रहा है और इसमें युवाओं की भागीदारी सबसे अहम है। स्वतंत्रता दिवस पालन अवसर पर वरिष्ठ नागरिक संघ के अध्यक्ष अर्जुनलाल मोर, सुशील तिवारी, भिकु खेतान, भरत अवस्थी प्रमुख सहित जेसीआई झारसुगुड़ा के संस्थापक अध्यक्ष संजय लोधा, पूर्व अध्यक्ष राजीव साकुनिया, सुनित अग्रवाल एवं निरज  डिडवानिया, मनिष शाहा, विजय साकुनिया, सचिव निशांत अग्रवाल, चंदन बालोदिया, साहिल दलहन, विकास अग्रवाल, विकास बाधान, पवन अवस्थी, गौतम भट्टर, अजय डिडवानिया, शुभम टिबड़ेवाल, निलेश अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, डॉ। एसके लाठ आदि की उपस्थिति बनी हुई थी। इस अवसर पर स्थानीय हनुमान मंदिर विद्यालय के बच्चों के बीच चॉकलेट एवं बिस्कूट का वितरण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *