कोयल नगर में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने भाजपा की नगर निगम से गुहार
राउरकेला। कोयल नगर बी ब्लाक समेत अंचल के अन्य हिस्सों में सफाई व्यवस्था चरमरा जाने के साथ सीवरेज सिस्टम के लिए बिछाये जा रहे पाइप अंचल के लोगों के लिए परेशानी का कारण बना है, इस ओर मौखिक रूप से बारंबार ध्यान आकर्षण कराये जाने के बाद भी नगर निगम द्वारा उचित कदम नहीं उठाये जाने से क्षुब्ध अंचल के लोगों ने भाजपा के बैनर तले गुरुवार को नगर निगम की उपायुक्त सीतामाझी से मुलाकात अंचल की नालियों की सफाई के साथ परिमल व सीवरेज सिस्टम के चलती उपजी समस्याओं के समाधान की मांग करते हुए आंदोलन की चेतावनी दी।
कोयल नगर में सीवरेज सिस्टम तथा परिमल की समस्या के समाधान की मांग को लेकर कोयल नगर वासियों के साथ भाजपा के जिला अध्यक्ष जगबंधु बेहरा तथा पूर्व नगरपाल निहार राय के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल गुरूवार को नगर निगम के डेपुटी कमिश्नर सीता मांझी से मुलाकात कर इन समस्यों के बारे चर्चा की। कोयल नगर में परिमल व्यवस्था को तीन दशक से ज्यादा का समय बीतने पर इसे दुरुस्त तथा रखरखाव का कोई ध्यान नही दिया जा रहा है। कोयलनगर को म्यूनिसिपलिटि से जोड़ने के बाद म्यूनिसिपलिटि या नगर निगम द्वारा परिमल व्यवस्था की ओर बिल्कुल ध्यान नही दिया जा रहा है, जिस कारण टूटे ड्रेन व नाले में कचरा जमा होने के कारण पानी निष्कासित नही होने से बारिस में नाली का पानी लोगों के घरों में घुसने लगा है। वही दूसरी ओर नगन निगम के अधिकारी की ओर से होलडिंग टेक्स वसूली जारी है। इस समस्यों पर ध्यान देखर इससे निपटने के लिये प्रतिनिधियों ने श्रीमति सीता मांझी को अवगत कराया। निगम उपायुक्त से मिलने वाले प्रतिनिधि मंडल मे पूर्व पार्षद नित्यानंद सिंघल, दिलीप दास, भगवान राउत, अंकुश वर्मा, सविता परिडा, रेणु चौधरी,शरत सिंह, प्रितिश्रया दास, रश्मिता महांती, निर्मला बेहरा,विक्रम राय, सुरेंद्र चौधरी, शशिकांत राय, धिरज पंडा, मिथिलेश प्रसाद, दिप्तीमयी साहू आदि शामिल थे।