Recent Posts

November 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

सफाई कामगारों ने कामबंद कर प्रशासन और ठेकेदार के खिलाफ खोर्चा मोर्चा

1 min read
  • दुर्गा गांधी चौक से रैली निकालकर किया प्रदर्शन
  • समय से वेतन की मांग फिर हुई मुखर
  • डिप्टी कलेक्टर ठाकुर ने दिया आश्वासन
  • भिलाई, दुर्ग

शुक्रवार को नगरीय निकाय जनवादी सफाई कामगार यूनियन भिलाई-दुर्ग छग मुक्ति मोर्चा के बैनर तले सफाई कामगारों ने कामबंद कर अपनी मांगों को लेकर मोर्चा खोल दिया है।

https://youtu.be/-phZTi4U5wA

घड़ी चौक पर इक्कठा होकर दुर्गा गांधी चौक से रैली के माध्यम से कलेक्टर कार्यालय के सामने जमकर प्रदर्शन कर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने आवाज बुलंद कर कहा कि सफाई कामगारों का हर माह 10 तारीख तक वेतन की मांग प्रशासन और ठेकेदार पीवी रमन से करते आ रहे हैं, लेकिन कोई ठोस जवाब नहीं मिलता है।

यहीं नहीं सफाई कामगारों का ईपीएफ में भारी अनियमितताएं भी करते हैं। शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं करता है। ठेका एजेंसी पूरी तरह से मनमानी पर ऊ तारु है। शिकायत करने पर कामगारों को धमकाया भी जा रहा है। बार-बार नौकरी से निकालने की धमकियां भी दी जा रही है। ठेकेदार भी यह कह कर बात टाल देता है कि निगम से ही पैसा नहीं मिला तो मजदूरी कैसे दे दे…

पैसा नहीं तो कामकाज बंद

प्रदर्शन के दौरान कामगारों ने डिप्टी कलेक्टर से कहा कि बार-बार समस्या को लेकर ठेकेदार से बातचीत हुई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं है। कामगारों ने नारे लगाते हुए कहा कि जब तक वेतन नहीं मिलता कामकाज बंद रहेगा। डिप्टी कलेक्टर ठाकुर ने सभी समस्याओं को हल करने के लिए आश्वासन दिया। इस मौके पर हड़ताल में जोन एक नेहरू नगर, जोन 2 वैशाली नगर, जोन 3 पानी टंकी, जोन 4 खुर्सीपार आदि का समर्थन रहा। धरना – प्रदर्शन के दौरान मातेम भारती, सोनू बेगम, रेखा वर्मा, युगल ठाकुर, नेमन साहू, दिलीप देवांगन, विष्णु पवार, जेपी नायर आदि सैकड़ों मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *