Recent Posts

May 22, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

थाना पायलीखंड जुंगाड के साफ सफाई व सेनेटाईजिंग किया गया

  • रामकृष्ण ध्रुव गरियाबंद

मैनपुर – तहसील मुख्यालय मैनपुर से 36 किलोमीटर पायलीखंड जुगाड़ थाना में आज थाना के समस्त स्टाप द्वारा कोरोना संक्रमण को देखते हुए थाना परिसर व थाना के अंदर साफ सफाई किया गया।

कुसरी, टेबल धुलाई, दीवाल पुताई एवं थाना परिसर को सैनिटाइजिंग किया गया ।

कोविड-19 महामारी रोग संक्रमण से बचाव हेतु थाना के समस्त स्टाफ सहायक उपनिरीक्षक टीकाराम धु्रव प्रधान आरक्षक भोजराम घृतलहरें आरक्षक कैलाश कंवर वेदराम नागेश अरविंद मरावी राजेश धुर्वे वीरेंद्र निषाद गोविंदा दीवान पवन मरकाम डिगेश्वर साहू के द्वारा श्रमदान कार्य किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *