Recent Posts

January 23, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

30 जनवरी को देहरगुडा में संकुल स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन 

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 

गरियाबंद। मैनपुर विकासखंड मैनपुर अंतर्गत संकुल केंद्र गिरहोला में संकुल स्तरीय सांस्कृतिक पर्व का आयोजन 30 जनवरी मंगलवार को किया गया है जिसमें संकुल के विभिन्न विद्यालय के बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम ,विज्ञान प्रदर्शन ,कबाड़ से जुगाड़ के अलावा गीत ,कविता ,भाषण होना है। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से संकुल के समस्त विद्यालयों के शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं सक्रिय सदस्यों का सम्मान किया जाना है।

इस आयोजन को लेकर के संकुल भर के शिक्षक ,पालक और विद्यार्थी बहुत उत्साहित हैं। यह आयोजन शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला देहारगुड़ा के प्रांगण में होगा है। इस जानकारी को प्रधान पाठक चित्रसेन पटेल ने देते हुए कहा है कि अधिक से अधिक संख्या में पलक बालक और शिक्षक उपस्थित होकर बच्चों के मनोबल बढ़ाएं।

एक नज़र इधर भी देखे...