Recent Posts

December 27, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

सीएम भूपेश बघेल ने मैनपुर क्षेत्र को दी बड़ी सौगात -दूरस्थ वनांचल भूतबेड़ा में अब हाई स्कूल का जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने किया शुभारंभ

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • 30 वर्षो से ग्रामीण कर रहे थे मांग, 15 से 20 किमी प्रतिदिन जंगल रास्ते से आते हैं छात्र छात्राएं पढ़ाई करने 

गरियाबंद।  गरियाबंद जिले के मैनपुर विकासखंड के दूरस्थ वनांचल राजापड़ाव क्षेत्र के भूतबेड़ा में पिछले 20 वर्षो से हाई स्कूल खोलने की मांग ग्रामीणों द्वारा किया जा रहा था। इस क्षेत्र में हाईस्कूल नही होने के कारण आदिवासी छात्र छात्राओं को 15 से 20 किमी प्रतिदिन सायकल से शोभा तक पढाई करने आने मजबूर होना पड़ रहा था । हाईस्कूल की मांग को लेकर जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम के नेतृत्व में क्षेत्र के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को मांग पत्र सौंपकर हाईस्कूल खोलने की मांग किया था। जिला शिक्षा अधिकारी गरियाबंद द्वारा दिनांक 26.09.2023 को आदेश जारी कर मैनपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत भूतबेड़ा माध्यमिक शाला को हाई स्कूल में उन्नयन कर कक्षा संचालित करने का आदेश जारी किया गया है जिससे क्षेत्र के लोगों में खुशी देखने को मिल रही है।

आज बुधवार को ग्राम भूतबेडा में जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम में विधिवत पूजा अर्चना कर हाईस्कूल की कक्षाओं का शुभारंभ किया। इस दौरान ग्रामीणों ने जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम का गाजे-बाजे के साथ स्वागत किया और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार के आभार व्यक्त किया है।