Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

सीएम भूपेश बघेल ने गरियाबंद जिले को 140 करोड़ रूपये से अधिक के विकास कार्यों की दी सौगात

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से 330 विकास कार्याे का किया लोकार्पण-शिलान्यास
  • जिला स्तरीय कार्यक्रम में कलेक्टर सहित जनप्रतिनिधिगण हुए शामिल

गरियाबंद -मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में आयोजित वर्चुअल लोकार्पण भूमिपूजन कार्यक्रम में गरियाबंद जिले को 140 करोड़ 17 लाख 65 हजार रूपये लागत के 330 विकास कार्याे की सौगात दी। जिसमें राजिम विधानसभा अंतर्गत 26 करोड़ 4 लाख 33 हजार रूपये के 56 लोकार्पण कार्य एवं 55 करोड़ 67 लाख 8 हजार रूपये के 84 शिलान्यास कार्य शामिल है। इसी प्रकार बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा अंतर्गत 13 करोड़ 31 लाख 53 हजार रूपये के 87 लोकार्पण कार्य एवं 45 करोड़ 14 लाख 71 हजार रूपये के 103 शिलान्यास कार्य शामिल है। इतनी अधिक संख्या में जिले को मिली सौगात से जिलेवासी लाभान्वित होंगे। साथ ही लोगों के सुविधाओं में वृद्धि होगी। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री श्री बघेल ने संबोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ‘गढ़बो नवा छत्तीसगढ़’ ध्येय वाक्य के साथ आम जनता के आय में वृद्धि करने के साथ-साथ लगातार अधोसंरचना का कार्य कर रही है।

उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्याे के साथ ही किसानों, मजदूरों, वनवासियों, युवाओं-महिलाओं सहित समाज के सभी वर्गाे के उत्थान और कल्याण के लिए अनेक जनहितैशी योजनाएं संचालित की जा रही हैं। जिससे प्रदेशवासी लाभान्वित हो रहे है। जिला स्तरीय वर्चुअल लोकार्पण-शिलान्यास कार्यक्रम में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष से कलेक्टर श्री आकाश छिकारा, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रीता यादव, जनपद पंचायत गरियाबंद की अध्यक्ष श्रीमती लालीमा ठाकुर, जनपद पंचायत फिंगेश्वर की अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा साहू, जिला पंचायत की सभापति श्री मधुबाला रात्रे, श्री भावसिंह साहू एवं जिला पंचायत के सदस्यगण तथा सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहें।

गरियाबंद जिले में उन्होंने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग अंतर्गत 2 करोड़ 72 लाख 35 हजार रूपये के 3 निर्माण कार्य, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत 8 करोड़ 64 लाख 25 हजार रूपये के 19 निर्माण कार्य, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत 5 करोड़ 70 लाख 83 हजार रूपये के 6 निर्माण कार्य, छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल अंतर्गत 9 करोड़ 36 लाख रूपये के 4 कार्य, लोक निर्माण विभाग सेतु अंतर्गत 33 करोड़ 70 लाख रूपये के 7 कार्य, वन विभाग अंतर्गत 5 करोड़ 57 लाख 43 हजार रूपये के 15 कार्य, जनपद पंचायत छुरा अंतर्गत 195 लाख 13 हजार रूपये के 32 कार्य, जनपद पंचायत गरियाबंद अंतर्गत 75 लाख 71 हजार रूपये के 12 कार्य, जल संसाधन विभाग अंतर्गत 21 करोड़ 76 लाख 77 हजार रूपये के 7 कार्य, लोक निर्माण विभाग अंतर्गत 25 करोड़ 24 लाख रूपये के 19 कार्य, जनपद पंचायत देवभोग अंतर्गत 6 करोड़ 98 लाख 11 हजार रूपये के 106 कार्य, जनपद पंचायत मैनपुर अंतर्गत 2 करोड़ 17 लाख 52 हजार रूपये के 26 कार्य, नगर पालिका गरियाबंद अंतर्गत 8 करोड़ 21 लाख 19 हजार रूपये के 18 कार्य, स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत 2 करोड़ 66 लाख 42 हजार रूपये के 6 कार्य, पशु चिकित्सा विभाग अंतर्गत 25 लाख रूपये के 1 कार्य, रेशम विभाग अंतर्गत 10 लाख रूपये के 2 कार्य, नगर पंचायत फिंगेश्वर अंतर्गत 2 करोड़ 14 लाख 16 हजार रूपये के 16 कार्य, नगर पंचायत छुरा अंतर्गत 1 करोड़ 65 लाख 66 हजार रूपये के 27 कार्य और कृषि विभाग अंतर्गत 56 लाख 20 हजार रूपये के 4 लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।