मुख्यमंत्री ने किसानों के दर्द को महसूस करते हूए करोड़ों का कर्ज माफ किया – संजय नेताम
कृषक ऋण माफी तिहार में पहुंचे बडी संख्या में किसान
मैनपुर । छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला राज्य है यहा के किसानो को उनकी मेहनत का मूल्य प्रदेश की सरकार दे रही है । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार 2500 सौ रूपये प्रति क्विंटल की मान से मेहनतकस किसानों कों का धान समर्थन मूल्य पर खरीदने का अभूतर्पूव निर्णय लिया है । इसके अलावा प्रदेश भर के किसानों का करोडों रूपये का कर्ज माफ कर उन्हे चिंता मुक्त किया है। उक्त बाते मैनपुर में आयोजित तहसील स्तरीय कृषक ऋण माफी तिहार को संबोधित करते मुख्य अतिथि छत्तीसगढ प्रदेश कांंग्रेस आदिवासी प्रकोष्ठ के महासंचिव जनक धु्रव ने कही। मैनपुर में कृषक ऋण माफी तिहार का शुभांरभ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की छायाचित्र की पुजा अर्चना किया गया।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ कांगे्रस नेता एवं जनपद सदस्य संजय नेताम, विशेष अतिथि प्रदेश कांगे्रस प्रतिनिधि हेमसिंह नेगी, आदिमजाति सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष खेदु नेगी, ब्लाक कांगे्रस अध्यक्ष मनोज मिश्रा, जन्मजय नेताम, किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष टीकम सिंह कपील, जिला पंचायत सदस्य लोकेश्वरी नेताम, सुधीर अग्रवाल, अमलीपदर ब्लाक कांगे्रस अध्यक्ष तपेश्वर ठाकुर, मैनपुर ग्राम पंचायत के सरंपच कस्तुरा बाई नायक , खिलावन नागेश, युवा नेता अमित मिरी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ कांगे्रस नेता संजय नेताम ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री बघेल स्वयं किसान पुत्र है जो गरीब मजदुर और किसानो की दर्द को भली भाति महसूस करते हूए सबसे पहले किसानों की कर्ज माफ किया । बिजली हाप करने जैसे अभूतपूर्व कार्य किया है नरवा,गरवा,घुरूवा और बाडी जैसी योजना के माध्यम से जल सरंक्षण जैविक खाद और गौ वंश की रक्षा एंव सुरक्षा के लिए शासन लगातार प्रयासरत है । आदिमजाति सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष खेदु नेगी ने कहा कि अंतिम व्यक्ति के विकास के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा अनेक योजनाए संचालित किया जा रहा है साथ ही हरेली, पोला, तीजा जैसे लोकपर्वो को महत्व देने का कार्य किया जा रहा है। इस मौके पर शाखा प्रबधक एस एस सोम, आदिवासी युवा नेता रामकृष्ण धु्रव, हाजी रज्जाक भाई, पिलेश्वर सोरी, थानू पटेल, कोमल सिंह ठाकुर, बृजलाल सोनवानी ,श्रीमती पवित्रा बाम्बोडे, कुवंर सिंह धु्रवा, कंवलदास वैष्णव, अमृत पटेल, अमर सिंह धु्रव, राजु बागडे, ताराचंद मरकाम, दिनेश कमलेश, निर्भय प्रसाद , शिव सिन्हा, गणेश सिंह ठाकुर, टंकधर साहू, कैलाश सिन्हा, दिपीक सिन्हा, धनसिंह सहित बडी संख्या में क्षेत्र के किसान उपस्थित थे ।