कोविड-19 कि दूसरा डोस टीकाकरण हुआ लगना प्रारंभ, सीएमएचओ ने टीकाकरण का दूसरा डोज लगवाया
1 min read- रिपोर्टर गोलू वर्मा, पिपरछेड़ीकला
सीएमएचओ ने टीकाकरण का दूसरा डोज लगवाया। कोविड-19 कोरोना वायरस को पूरे देश से जड़ से मिटाने की उद्देश्य से जिले में को भी टीकाकरण लगाया जा रहा है।
15 फरवरी दिन सोमवार को जिला चिकित्सालय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजिम एवं फिंगेश्वर मे स्वास्थ्य विभाग के कुल 192 अधिकारियों को कोविड-19 का टीकाकरण का दूसरा डोज लगाया गया।
इसमें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एन आर नवरत्न ने स्वयं दूसरा डोस लगाकर लोगों से अपील की है कि को भी टीकाकरण सुरक्षित है तथा इसमें कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं होता है । इस हेतु को भी टीकाकरण लगाए जाने के संबंध में फ्रंटलाइन, वर्कर राजस्व, पंचायत, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग, को टीकाकृत किया जा रहा है। तथा अब तक कोविड-19 के 5 हजार 199 लोगों को प्रथम डोज टीका कृत किया जा चुका है 28 दिन पूर्ण होने के उपरांत उनको दूसरा डोज लगाया जाएगा।