Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मानसून से पहले निकल रहे घरों से कोबरा के बच्चे

1 min read
Cobra kids from homes

भद्रक। सांपों के आतंक ने भद्रक जिले को फिर से जकड़ लिया है, क्योंकि हर दिन कहीं ना कहीं से लोगों के घरों से कोबरा बरमद होने की खबरें सामने आ रही है। बुधवार को धामनगर पुलिस थाना इलाके के दो अलग-अलग घरों से  42 कोबरा बरामद किया गया, जिसके बाद लोगों में दहशत बढ़ गई है। सूचना के मुताबिक, गोखादिका साही के लक्ष्मीधर मल्लिक के घर  से 36 कोबरा पाए गए थे, जबकि बैइयापटाना गांव के बिस्वनाथ साहू के घर से 6 कोबरा को बरामद किए गए ।

Cobra kids from homes

लोगों ने सापों को देख स्थानीय स्नेक हेल्पलाइन और वन विभाग को इसकी जानकारी दी थी।  बाद में स्रेक हल्पलाइन के कर्मचारी घटना स्थल पर पहुंचे और सापों को बरामद किया। बाद में वन विभाग के अधिकारियों को सौंप दिया। वन विभाग के अधिकारियों ने सांपों को पास के जंगल में छोड़ दिया। लोगों का कहना है कि आए दिन इलाके में सांप निकलता है। एक या दो  नहीं बल्कि 40 के आस पास सांप बरामद किए जा रहे हैं। कभी किसी के घर से तो कभी होटलों स । हर जगह सांप दिखाई देते हैं। सांपों के दहशत के कारण हमारा जिना मुश्किल हो गया है। रात के अंधेरे में हो या दिन के उजाले में सांपों का भय हमेशा लगा रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *