कलेक्टर ने दिलाई शपथ, सँयुक्त जिला कार्यालय में मनाया आतंकवाद विरोधी दिवस
1 min read![](https://thenewdunia.com/wp-content/uploads/2021/05/IMG-20210521-WA0018.jpg)
- गोलू कैवर्त बलौदाबाजार
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व.श्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर आज संयुक्त जिला कार्यालय में आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया गया। इस दौरान कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों को आतंकवाद और हिंसा खिलाफ विरोध करने की शपथ दिलाई।
![](https://thenewdunia.com/wp-content/uploads/2021/05/IMG-20210521-WA0018-1024x537.jpg)
अधिकारी- कर्मचारियों ने हम भारतवासी अपने देश की अंहिसा एवं सहनशीलता की परम्परा में दृढ़ विश्वास रखने तथा सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करने,मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शांति,सामाजिक सद्भाव तथा सूझबूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली तथा विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की शपथ ली। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ डॉ फरिहा आलम सिद्की,डिप्टी कलेक्टर आर के ध्रुव, सहायक संचालक जनसम्पर्क एम डी पटेल,डीआईसी सत्यनारायण प्रधान नाजिर अजय त्रिवेदी सहित कलेक्टोरेट के सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित थे।