Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

चुनाव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने कलेक्टर आकाश छिकारा जिले के सीमावर्ती नाकों पर पहुंचे

  • अपने सामने दर्जन भर से अधिक वाहनों की करवायी जांच
  • शेख हसन खान, गरियाबंद 

गरियाबंद। आगामी विधानसभा निर्वाचन के मद्देनजर वर्तमान में जिले में आचार संहिता प्रभावशील है। जिले में शांति, सुरक्षा और निष्पक्षता के साथ चुनाव संपन्न कराने के लिए विभिन्न टीमों का गठन किया गया है। साथ ही अंतरजिला अवैध सामग्रियों के परिवहन के रोकथाम के लिए जांच नाकों पर स्थैतिक निगरानी दलों की ड्यूटी लगाई गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा ने आज जिले के सीमावर्ती जांच नाकों कुटेना और जामगांव में पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही अवैध सामग्रियों के परिवहन के रोकथाम के लिए वाहनों की कि जा रही जांच और सुरक्षा उपायों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने दोनों जांच नाकों पर एडीएम अविनाश भोई, गरियाबंद और छुरा एसडीएम भूपेंद्र साहू, राजिम एसडीएम धनंजय नेताम और एसडीओपी पुष्पेंद्र नायक की मौजूदगी में 15 से अधिक वाहनों की जांच करवाई। इस दौरान कलेक्टर श्री छिकारा ने सभी चेक पोस्ट पर 24 घंटे निगरानी बनाए रखने के निर्देश दिए। साथ ही सभी संदिग्ध वाहनों का जांच कर अवैध सामग्रियों जैसे शराब, राशि, हथियार, मतदाताओं को लुभाने के लिए उपयोग की जा सकने वाले कपड़े, वस्तु एवं अन्य अवैध चीजों को जप्त कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सभी जांच का वीडियोग्राफी भी अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर आकाश छिकारा ने चेक पोस्ट में तैनात दलों को सक्रियता और सतर्कता के साथ वाहनों का चेकिंग करने और चेक किए जा रहे वाहनों की जानकारी पंजी में संधारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी दल के सदस्य निर्वाचन के लिए सौंपे गए दायित्वों का पूरी जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करें। उल्लेखनीय है की भारत निर्वाचन आयोग द्वारा छत्तीसगढ़ में विधानसभा निर्वाचन की तिथि घोषित करने के साथ ही जिले में आदर्श आचार संहिता लागू है। जिले में निर्वाचन नामांकन 21 अक्टूबर से शुरू होगी। 17 नवंबर को चुनाव होगा तथा 3 दिसंबर को मतगणना की जायेगी।