Recent Posts

January 23, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में 12 एवं 13 सितम्बर को होगा कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक कॉन्फ्रेंस

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • गरियाबंद कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने कॉन्फ्रेंस के संबंध में लिया जिला अधिकारियों की ली बैठक

गरियाबंद। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में आगामी 12 एवं 13 सितम्बर को लिए जाने वाले कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक कॉन्फ्रेंस आहूत की गई है।इस संबंध में कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में संबंधित जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर विभागीय एजेंडवार जानकारी ली।

उन्होंने राजस्व, वन विभाग, जिला पंचायत, महिला एवं बाल विकास, कृषि, उद्यानिकी, मत्स्य, पशुपालन, नगरीय निकाय, समाज कल्याण, सहकारिता, खाद्य, खनिज, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, मनरेगा, स्कूल एवं उच्च शिक्षा, कौशल विकास, खेल, आदिम जाति कल्याण विभाग, मुख्यमंत्री जनदर्शन, स्वास्थ्य, बैंक, उद्योग, गुड गवर्नेंश, प्रधानमंत्री आवास योजना, पीएम स्वनिधि, पीएम जनमन सहित अन्य राज्य एवं केन्द्र शासन के महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में जानकारी ली।

इस दौरान वनमण्डलाधिकारी लक्ष्मण सिंह, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रीता यादव, अपर कलेक्टर अरविंद पाण्डेय, संयुक्त कलेक्टर नवीन भगत सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।