Recent Posts

November 20, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने समस्याओं और शिकायतों का समय पर निराकरण करने के निर्देश दिए

1 min read
  • जनदर्शन गरियाबंद में मिले 110 आवेदन 
  • शेख हसन खान, गरियाबंद 

गरियाबंद। जिला कलेक्ट्रेट में आयोजित होने वाले जनदर्शन में आज कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने जिले के आमजनों की मांगों एवं समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुनी और संबंधित विभाग के अधिकारियों को नियमानुसार निराकरण के लिए निर्देश दिए। जनदर्शन में आज ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के कुल 110 आवेदकों ने आवेदन प्रस्तुत किए। कलेक्टर ने सभी आवेदकों की समस्याएं बारी-बारी सुनी और संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय-सीमा के भीतर आवेदकों की समस्याओं का निराकरण सुनिश्चित करने कहा। आज जनदर्शन में आवेदकों ने सर्वाधिक आवेदन प्रधानमंत्री आवास, वन अधिकार पट्टा, फसल बीमा, पेंशन, अतिक्रमण हटाने तथा अन्य समस्याओं व मांगो को लेकर आवेदन सौंपे। इनमें जिले के गरियाबंद विकासखंड के ग्राम झिथरीडूमर के ग्रामवासियों ने नल जल योजना के तहत टंकी निर्माण एवं पाइप लाइन विस्तार पर अनियमितता के संबंध में, ग्राम कोकड़ी बम्हनी एवं द्वारतरा के आमजनों द्वारा पीएमजीएसवाई के तहत सड़क निर्माण मांग की, नागझर निवासी धनेश कमार ने वन अधिकार पट्टा की मांग,ग्राम लोहझार निवासी विश्राम सिंह ने मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण योजना के तहत आर्थिक सहायता के संबंध में आवेदन सौंपा।

इसी तरह कुरूद के कृतिका साहू ने पीएम आवास तथा शौचालय निर्माण, रक्सी नवाडीह की श्रीमती सावित्री सोरी ने रकबा त्रुटि सुधार के संबंध में आवेदन दिए। इसी प्रकार मुख्यतः राशनकार्ड नवीनीकरण एवं सुधार कार्य, नवीन उपार्जन केंद्र, महतारी वंदन योजना के नवीन आवेदन एवं त्रुटि सुधार, फसल बीमा, पेंशन, वन पट्टा, अवैध निर्माण एवं कब्जा, आहता निर्माण के संबध में कुल 110 आवेदन प्राप्त हुए। इस अवसर पर जिला सीईओ श्रीमती रीता यादव, अपर कलेक्टर अरविंद पांडे, संयुक्त कलेक्टर सर्व श्री नवीन भगत, राकेश गोलछा, समस्त अनुविभागीय अधिकारी एवं जिलाधिकारी उपस्थित रहे।