Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

नक्सल प्रभावित भूतबेडा कुचेंगा क्षेत्र में अचानक पहुंचे कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने शासन की योजनाओं का लिया जानकारी

  • शेख हसन खान, गरियाबंद
  • ग्रामीण कलेक्टर को अचानक अपने बीच पाकर ग्रामीण खुशी से गदगद हो उठे
  • कांदाडोंगर देवस्थल, तौरेंगा व क्षेत्र के अनेक धार्मिक एवं प्राकृतिक स्थलों को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने कार्य योजना

गरियाबंद। गरियाबंद जिले के कलेक्टर दीपक अग्रवाल आज गुरूवार को मैनपुर क्षेत्र के अतिसंवेदनशील नक्सल प्रभावित क्षेत्र भुतबेडा कुचेंगा के दौरे पर पहुंचे अचानक गरियाबंद कलेक्टर दीपक अग्रवाल को ग्रामीण अपने बीच पाकर खुशी से गदगद हो उठे। इस दौरान कलेक्टर ने शासन की विभिन्न योजनाओं के संबंध में ग्रामीणों से जानकारी लिया साथ ही ज्यादा से ज्यादा योजनाओ का लाभ ग्रामीणों को दिलाने का निर्देश दिया ज्ञात हो कि गरियाबंद जिले के मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र के राजापडाव,गौरगांव इलाके के ऐसे दर्जनो ग्राम है जो काफी संवेदनशील माना जाता है। पिछले 20 वर्ष से इस क्षेत्र के अधिकांश ग्रामों में सांसद, विधायक और आला अफसर नही पहुंच पाए हैं लेकिन आज गरियाबंद जिले के कलेक्टर दीपक अग्रवाल ग्राम भूतबेडा कुचेंगा क्षेत्र पहुंचकर जहा एक ओर ग्रामीणों से चर्चा किया।

वहीं उप स्वास्थ्य केंद्र और आंगनबाड़ी केंद्र का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र में पहुंचकर छोटे बच्चों के पढ़ने, खेलने और खाने की सुविधाओं का जायजा लिया, सरपंच प्रतिनिधि दिनाचंद मरकाम, सचिव पालिस राम नेताम व ग्रामीणों ने स्कूल में शिक्षक की समस्या और सड़क मरम्मत सहित कई समस्याओं से कलेक्टर को अवगत कराया जिस पर कलेक्टर ने जल्द समस्या का समाधान करने का अश्वासन दिया।

  • कांदाडोंगर देवस्थल पहुंचे कलेक्टर से क्षेत्र के लोगों ने पर्यटन स्थल के रूप में सुविधा देने की मांग किया

गरियाबंद कलेक्टर दीपक अग्रवाल आज कुचेंगा के बाद सीधा गुढ़ियारी व क्षेत्र के प्रमुख धार्मिक स्थल कांदाडोंगर पहुंचे यहां सर्वंग ऋषि तपो स्थल गुफा का निरीक्षण किया। जहा उन्हे ग्रामीणों ने बताया कि यहां माता कुलेश्वरी,राधाकृष्ण, कचना ध्रुर्वा एवं विभिन्न देवी देवताओं की मंदिर है और यहां दशहरा पर्व पर भव्य मेला का आयोजन किया जाता है। ग्रामीणों व क्षेत्र के लोगों ने बताया कि लम्बे समय से पर्यटन स्थल के रूप में घोषित करने के साथ यहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं व पर्यटकों के लिए पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग कर रहे हैं जिस पर कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने पहाड़ी क्षेत्र का पैदल निरीक्षण किया और यहां ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों से चर्चा किया। मैनपुर में पैरी उदगम् स्थल भाठीगढ़ एवं राजापड़ाव गौरगांव क्षेत्र के प्रमुख पर्यटन स्थलों के बारे जानकारी लिए। इस मौके पर प्रमुख रूप से जिला खनिज अधिकारी फागुराम नागेश, अत्यव्यवसायी विभाग के कार्यपालन अभियंता रश्मि गुप्ता, मैनपुर एस डी एम पंकज डाहिरे, गरियाबंद एस डी एम राकेश गोलछा,मैनपुर सी ई ओ डी एस नागवंशी, जनपद सदस्य भूमिलता जगत, चिराग ठाकुर, मुकेश दाऊ,टीकम पुजारी, पुष्पराज यादव, तिरेश प्रधान,प्रभुलाल,अमरलाल यादव, प्रेमध्रुव,परमेश्वर नेताम,अनुप कश्यप एवं बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

  • तौरेंगा में नल जल योजना बंद होने की शिकायत किया ग्रामीणों ने 

ग्राम तौरेंगा पहुंचे कलेक्टर दीपक अग्रवाल से सरपंच एवं ग्रामीणों ने गांव में बिजली लगाने की मांग किया साथ ही जल जीवन मिशन योजना के तहत बंद पड़े नल जल योजना की शिकायत किया और बताया कि 6 माह से नल जल बंद है। इस दौरान कलेक्टर ने तौंरेगा के ऐतिहासिक ब्रिटिशकालीन कुंआ को देखने पहुंचे ग्रामीणो ने कलेक्टर को बताया कि यह कुंआ ब्रिटिशकाल जमाना का है और इस कुंए का पानी मिनिरल वॉटर की तरह साफ और मीठा है। इस दौरान सरपंच परमेश्वर नेताम,अनुप कश्यप,श्याम बघेल,सुरती राम यादव,रूखमणी कश्यप, सुचिता कश्यप,तिजन बाई यादव,गीता कश्यप,संपत्ती नागेश,ताराबाई यादव व बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।