दुरस्थ वनांचल गांव में ग्रामीणों का अभिनंदन करते कलेक्टर क्षीरसागर
- कलेक्टर के त्वरित समस्या समाधान करने की कार्यशैली से ग्रामीण क्षेत्र के लोगो में देखी जा रही है उत्साह
- रामकृष्ण ध्रुव, मैनपुर
मैनपुर – गरियाबंद में नवपदस्थ कलेक्टर निलेश क्षीरसागर पदभार ग्रहण करते ही सभी विभागो में प्रशासनिक कसावट देखने को मिल रहा है। कलेक्टर द्वारा लगातार दुरस्थ वनांचल और ओडिसा सीमा तक के गांव तक पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुन तत्काल मौके पर कई समस्याआें का समाधान किया जा रहा है। साथ ही शासन की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने के लिए और ज्यादा से ज्यादा शासकीय योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को दिलाने के लिए सभी विभागों के अधिकारियों को आपसी समाजस्य बनाकर कार्य करने के लिए निर्देश दिया जा रहा है जिसका लाभ ग्रामीणों को मिलने लगा है।
कलेक्टर के किसी भी गांव में अचानक पहुचने की खबर लगते ही बडी ही संख्या में ग्रामीण उन्हे समस्या बताने पहुंच रहे हैं। साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के लोगों से बड़े ही सहज भाव से कलेक्टर निलेश क्षीरसागर मुलाकात कर समस्या सुन रहे हैं।कलेक्टर निलेश क्षीरसागर के तत्काल मौके पर ही समस्या समाधान करने की कार्यशैली का ग्रामीण क्षेत्र के लोगो में उत्साह देखी जा रही है। कलेक्टर द्वारा ग्रामीणों का अभिवादन स्वीकर करते हुऐ।