Recent Posts

December 26, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

ठेकेदार कार्य सही तरीके से नहीं करता हैं तो उन्हें ब्लैक लिस्टेड करने की कार्यवाही करें: कलेक्टर प्रभात मलिक 

1 min read
  • कलेक्टर श्री मलिक ने जिले में हो रहे निर्माण कार्यो को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिये
  • शेख हसन खान, गरियाबंद

गरियाबंद। गरियाबंद कलेक्टर प्रभात मलिक ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिले में चल रहे निर्माण एवं विकास कार्यो की विस्तारपूर्वक समीक्षा की। उन्होंने जिले के निर्माण एजेंसियों के अंतर्गत चल रहे स्कूल, कॉलेज, स्वास्थ्य केन्द्र, आंगनबाड़ी, सड़क, पुल-पुलिया, भवन सहित अन्य निर्माण कार्यो की जानकारी ली। कलेक्टर श्री मलिक ने जिले में हो रहे निर्माण कार्यो को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिये। साथ ही निर्माण कार्य को शुरू करने के लिए वित्त विभाग से तकनीकी स्वीकृति प्राप्त करने की अद्यतन प्रस्तावित कार्यो की स्थिति के बारे में पूछा। उन्होंने जिले के आंगनबाड़ी में चल रहे निर्माण कार्यों को हर हाल में 30 मई तक पूर्ण करने के निर्देश दिये।

बैठक में उन्होंने कहा कि संबंधित ठेकेदार समय-सीमा पर कार्य पूरा नहीं कर रहे है, उनके ऊपर नियमानुसार पेनाल्टी लगाये और निर्धारित समयावधि पर कार्य पूर्ण करने के लिए निर्देशित करें। इसके उपरांत भी कोई ठेकेदार कार्य सही तरीके से नहीं करता हैं, तो उन्हें ब्लैक लिस्टेड करने की कार्यवाही करें। उन्होंने निर्माण एजेंसियों के अधिकारियों को पूर्ण-अपूर्ण, स्वीकृत-अस्वीकृत, निर्माणाधीन कार्यो की जानकारी निर्धारित प्रपत्र पर उपलब्ध करो के निर्देश दिये।

कलेक्टर श्री मलिक ने मुख्यमंत्री के घोषणा के अनुरूप जिले के मजराटोला में विद्युतीकरण शीघ्र कराने तथा जिन-जिन स्थलों पर 33/11 के.व्ही के विद्युत सबस्टेशन लगाना है, उसका प्रस्ताव भेजने कहा। इसके अलावा उन्होंने विभिन्न शासकीय भवनों के मरम्मत एवं निर्माण कार्यो के अद्यतन स्थिति की जानकारी लेकर सभी कार्यो के टेंडर प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिये। बैठक में संयुक्त कलेक्टर श्री नवीन भगत तथा संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।