Recent Posts

October 17, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

कलेक्टर निलेश क्षीरसागर ने मैनपुर दोना पत्तल केन्द्र का किया औचक निरीक्षण

1 min read
  • न्यूज रिपोर्टर, रामकृष्ण ध्रुव
  • स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने बताया वर्षों से बंद पडे़ दोना पत्तल केेन्द्र को डीएफओ अग्रवाल के प्रयास से किया गया प्रारंभ, सैकड़ों महिलाओं को मिल रहा है रोजगार

मैनपुर – गरियाबंद जिला के कलेक्टर निलेश क्षीरसागर आज मैनपुर पहुचे थे इस दौरान उन्होने वन विभाग मैनपुर परिसर में संचालित हो रहे। दोनों पत्तल केन्द्र का औचक निरीक्षण करने पहुचे और दोना पत्तल केन्द्र में दोना पत्तल का निर्माण करने वाले महिलाआें व स्वः सहायता समूह के बहनों से चर्चा किया। ग्रामीण क्षेत्र से दोना पत्तल निर्माण करने पहुंचे महिलाओं ने कलेक्टर को बताया कि इस दोना पत्तल केन्द्र से उन्हे आसानी से रोजगार मिल रहा है। सुबह 10 बजे महिलाए दोना पत्तल केन्द्र में आती है, और दिनभर में 200 से 300 रूपये तक आय प्राप्त कर रही है महिलाआें ने बताया कि सैकडो महिलाओं को इन दोना पत्तल केन्द्र से रोजगार मिल रहा है, साथ ही कलेक्टर के निरीक्षण के दौरान क्षेत्र के स्थानीय सरपंच, जनपद सदस्य व अनेक जनप्रतिनिधियों ने बताया कि यह दोना पत्तल केन्द्र पिछले 10-15 वर्षो से बंद हो गया था, लेकिन गरियाबंद डीएफओ मंयक अग्रवाल के विशेष प्रयास से फिर इस दोना पत्तल केन्द्र को प्रारंभ किया गया और यहा अत्याधुनिक मशीने लगाई गई है।

मैनपुर दोना पत्तल केन्द्र में निर्माण किये गये, दोना पत्तल का रायपुर और बडे शहरो में भारी मांग है यह विशेष प्रकार के माहूल पत्ता व काटेल लगाकर दोना पत्तल का निर्माण किया जाता है जिसमें 100 से ज्यादा इस आदिवासी क्षेत्र के ग्रामीण महिलाओं को आसानी से रोजगार मिल रहा है। साथ ही दोना पत्तल केन्द्र में कार्य कर रही महिलाओ ने बताया कि क्षेत्र में और भी महिलाए दोना पत्तल बनाना चाहते हैं। इसलिए क्षेत्र के बडे बडे गांव में दोना पत्तल केन्द्र बनाये जाने व सिलाई मशीन उपलब्ध करा देने से महिलाओं को काफी लाभ मिलेगा, साथ ही रोजगार मिलेगा। महिलाओं ने बताया कि कोरोना संक्रमण काल में जब लोगों के सामने रोजगार को लेकर भारी विकट समस्या उत्पन्न हो गई थी।

ऐसे समय में मैनपुर का दोना पत्तल केन्द्र काफी लाभदायक सिध्द हुआ इस दोना पत्तल केन्द्र में दोना पत्तल के साथ कुछ समय मास्क भी बनाया गया, जिनसे हजारों रूपये का उन्हे आय मिला है। कलेक्टर निलेश क्षीरसागर ने दोना पत्तल का निरीक्षण किया, और उसके पुरे निर्माण की प्रक्रिया को नजदीक से देखा साथ ही गरियाबंद के डीएफओ मंयक अग्रवाल के इस प्रयास का उन्होने प्रशंसा किया। कलेक्टर ने कहा कि मैनपुर क्षेत्र में महिलाओ को रोजगार उपलब्ध कराने व आर्थिक रूप से सक्षम बनाने दोना पत्तल केन्द्र का और स्थापना किया जाए इस मौके पर जिला पंचायत सभापति श्रीमती लोकेश्वरी नेताम, शहर कांग्रेस कमेटी मैनपुर के अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव, भोजलाल नेताम, जनपद सदस्य डाकेश्वर नेगी, प्रेमसाय जगत, कमार विकास अभिकरण के सदस्य पिलेश्वर सोरी, कमार समाज अध्यक्ष बनसिंह सोरी, अशोक दुबे, हबीब मेमन, उपवनमंण्डलाधिकारी आर.एन.सोरी , मैनपुर परिक्षेत्र अधिकारी संजीत मरकाम, हुलार ठाकुर, भाठीगढ के सरपंच जिलेन्द्र नेगी, हरदीभाठा के सरपंच दुलिया बाई, देहारगुडा के सरपंच डिगेश्वरी साण्डे सहित बडी संख्या में ग्रामीण महिलाए उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *