Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

गरियाबंद जन समस्या निवारण शिविर में कलेक्टर प्रभात मलिक ने लोगों से सीधे रूबरू होकर समस्या सुना

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद
  • नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फार मेमन ने शिविर का शुभारंभ किया

गरियाबंद – नगर पालिका परिषद द्वारा आम जनता के समस्याओ के त्वरित निराकरण तथा शासन की हितग्राहीमूलक योजनाओ का लाभ दिलाने नगर में 4 जुलाई से 7 जुलाई तक तीन चरणो में जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। सोमवार को नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन ने संतोषी मंदिर वार्ड से शिविर का शुभारंभ किया। शिविर के पहले दिन कलेक्टर प्रभात मलिक तथा एसडीएम विश्वदीप यादव भी शामिल हुए।


कलेक्टर प्रभात मालिक ने कहा सभी को मिलेंगा आवास

जनसमस्या निवारण शिविर में दोपहर 12ः30 बजे कलेक्टर प्रभात मलिक और अनुविभागीय अधिकारी विश्वजीत यादव भी पहुंचे। कलेक्टर ने शिविर का निरीक्षण कर यहां पहुंचे लोगों से सीधे रूबरू चर्चा की। नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फू मेमन ने उन्हे वार्ड की प्रमुख समस्याओ की जानकारी दी। इस दौरान आवास पट्टे की समस्या सामने आने पर कलेक्टर ने शासन की योजना के तहत कच्चे मकानधारी को एसची आवास देने के निर्देश दिए। तालाब के समीप कब्जाधारियो को विस्थापन व पक्के मकान के नियमितकरण के निर्देश दिए। इसके अलावा अन्य समस्याओ के लिए पृथक से चर्चा कर हर संभव मदद का उन्होने आश्वासन दिया।

एसडीम यादव ने दी हितग्राही मूलक योजनाओं की जानकारी

शिविर में अनुविभागीय अधिकारी विश्वजीत यादव ने लोगों को शासन के विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं की जानकारी देते हुए इसका लाभ उठाने की अपील की। उन्होने लोगो से श्रम कार्ड बनाने और राशन कार्ड महत्व बताया। इसके साथ शिविर में पेंशन, आवास पट्टा, जाति-आय-निवास प्रमाण पत्र हेतु आवेदन करने, निशुल्क स्वास्थ्य जांच और वैक्सीनेशन की अपील की। एसडीएम ने कहा कि शिविर में पूरा नपा अमला उठके आया है इसका सभी लाभ लेवे।

आवास, नामांतरण और राशन कार्ड ही प्रमुख मांग

शिविर में पहले दिन कुल 51 आवेदन आए। जिसके अधिकांश आवास पट्टा, राशन कार्ड और नामांतरण से जुड़े थे। इसके अलावा नल कनेक्शन, नाली की सफाई, सड़क व नाली मरम्मत, आय-जाति, निवास प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र, पेंशन योजना का लाभ, रोजगार ऋण सहित अन्य योजनाओ से संबंधित आवेदन मिले। नपा अध्यक्ष ने सभी आवेदनो पर त्वरित निराकरण का आश्वासन दिया। उन्होने कहा कि लोगों की समस्याओं के त्वरित निराकरण और सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए शिविर का आयोजन किया है। इसके बाद पांच और सात को भी शिविर लगेंगे।