Recent Posts

January 23, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मैनपुर क्षेत्र के नक्सल प्रभावित ग्रामों में पहली बार पहुंचे कलेक्टर प्रभात मलिक ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं

  • शेख हसन खान, गरियाबंद
  • गरियाबंद जिला निर्माण के बाद प्रभात मलिक ऐसे पहले कलेक्टर है जो अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र भूतबेड़ा कुचेंगा ओड़िसा सीमा तक पहुंच कर ग्रामीणों की समस्या सुना

मैनपुर। गरियाबंद जिला निर्माण के बाद प्रभात मलिक पहले ऐसे कलेक्टर है जो आज मैनपुर विकासखंड क्षेत्र के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र भूतबेड़ा, कुचेंगा, भाठापानी जो ओड़िसा सीमा से लगा हुआ है। अचानक पहुंचकर जहां एक ओर शासन की योजनाओं की जानकारी लिया वही दूसरी ओर पेड़ के नीचे चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्या सुनी। गरियाबंद कलेक्टर प्रभात मलिक के साथ पुलिस अधीक्षक श्री जे.आर ठाकुर भी पहुंचे थे इस दौरान ग्रामीणों ने कलेक्टर को स्कूल, शिक्षक, बिजली, पेयजल, स्वास्थ्य, पुल पुलिया जैसे समस्याओं से अवगत कराया और पहली बार जिला बनने के बाद अपने बीच कलेक्टर को पाकर ग्रामीण गदगद हो गये।

गरियाबंद कलेक्टर प्रभात मलिक ने ग्रामीणों की समस्याओ को गंभीरता से सुना और सभी समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया है। इस मौके पर एसडीएम हितेश पिस्दा, जनपद सीईओ अनुपम आशीष टोप्पो, मनरेगा परियोजना अधिकारी रमेश कंवर एवं स्थानीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

एक नज़र इधर भी देखे...