Recent Posts

January 24, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

होम आइसोलेशन की मॉनिटरिंग को लेकर कलेक्टर करेंगे समीक्षा, निजी चिकित्सक सहित मैदानी अमला भी रहेंगे उपस्थित

  • गोलू कैवर्त बलौदाबाजार

होम आइसोलेशन की मॉनिटरिंग को लेकर कल दोहपर 12 बजे कलेक्टर सुनील कुमार जैन वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये समीक्षा बैठक करेंगे। इस दौरान जिलें के सभी एसडीएम, जनपद सीईओ डयूटी में तैनात, शिक्षक, एबीइओ, बीईओ, महिला बाल विकास विभाग के सीडीपीओ सहित सम्बंधित डॉक्टर एवं निजी डॉक्टर भी उपस्थित रहेंगे। बैठक में होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों के नियंत्रण को लेकर विस्तृत चर्चा की जाएगी।

साथ ही जमीनी स्तर में होने वाली परेशानियों के बारे में जानकारी इकट्ठा की जायेगी। जिला प्रशासन को लगातार गावों में रहने वाले होम आइसोलेशन मरीजों की गंभीर शिकायत मिल रही है। जिसकों लेकर कलेक्टर ने यह बैठक बुलाई है।

बैठक में कलेक्टर वन टू वन वार्ता करेंगे साथ ही होम आइसोलेशन में चिकित्सा सेवा देने वाले सरकारी एवं निजी चिकित्सकों से विशेष बातचीत कर आगें की रणनीति तैयार करेंगे। बैठक में इसके अलावा अन्य बिंदु जैसे मितानिनों को दवाई किट, गांवों में पल्सआक्सी मीटर की उपलब्धता, रिफर मरीजों के लिए वाहनों की व्यवस्था सहित फ़ॉलोअल कई विस्तृत समीक्षा की जायेगी।गौरतलब है कि ज़िले में अभी कुल 6927 मरीज कोरोना से संक्रमित है। इसमें से 610 मरीज हॉस्पिटल में एवं 6317 मरीज होम आइसोलेशन में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *