Recent Posts

January 23, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

ग्राम मदनपुर में माघ पूर्णिमा की पर्व पर की रंगारंग आगाज, देखने उमड़े लोग

1 min read
  • गरियाबंद, न्यूज़ रिपोर्टर गोलू वर्मा

गरियाबंद से 18 किलोमीटर ग्राम मदनपुर में माघ पूर्णिमा की पर्व पर की रंगारंग मड़ई मेला जिसे देखने आसपास के ग्रामों से भीड़ उमड़ी। गौरतलब है कि मड़ाई मेला होने से आसपास के गांव से भाईचारा की एकता बनी रहती है और गांव में खुशियों की लहर झलकती है। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी बहुत ही खुशियां की साथ ग्राम वासी मड़ाई मेला का आयोजन ग्राम मदनपुर में रखा जिसमें लगभग 18 से 20 गांव की देवी देवताओं की मिलन हुआ यह मड़ाई मेला ग्राम मदनपुर में पूर्व काल से चली आ रही है।

हर शनिवार को यहां हाट बाजार भी लगती है यहीं से लगा नागर मँ गरजई बहुत ही भव्य पहाड़ी पर मंदिर है, जिसको देखने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है।

रात्रि में दर्शकों के लिए छत्तीसगढ़ी नाचा पार्टी काका भतीजा सरायपाली कोमाखान का नाचा रखा गया था। इस मनोरंजन कार्यक्रम का लोगों ने रात भर लुफ्त उठाएं।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि में श्री फिरतूराम कंवर जिला पंचायत सभापति गरियाबंद, साथ में विशेष अतिथि के रुप में प्रवीण यादव जनपद पंचायत उपाध्यक्ष गरियाबंद, । सरपंच मोतीराम दीवान, सरपंच मोहन ध्रुवा, जनपद सदस्य श्रीमती श्यामा बाई, ग्राम स सरपंच और भी आसपास के सरपंचों की विशिष्ट अतिथि में स्वागत की गई और यहां सम्मिलित हुए।

इस दौरान गरजई धाम समिति की सदस्यगण भी सहयोग और ग्राम में शांति पूर्वक मड़ई मेला का आयोजन रखने में बहुत ही योगदान दिए। अध्यक्ष दल्ला राम ठाकुर ,सचिव चंद्रशेखर यादव, ग्राम पीपरछेडी से ईश्वर वर्मा, संगठन मंत्री पुरानी निर्मलकर , सलाहकार अनुज राम, ईश्वर नेताम ,आसा राम ठाकुर, एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे, और गांव वासियों में भव्य रुप से मडई का लुफ्त उठाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एक नज़र इधर भी देखे...