Recent Posts

December 19, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

अग्रसेन जयंती महोत्सव की रंगारंग शुरुआत

राधाकृष्ण की जोड़ियों ने मोहा सबका मन
कांटाबांजी। अग्रवाल समाज के कुलपिता महाराजा श्री अग्रसेन जी की जयंती समारोह की सोमवार शाम रंगारंग शुरुआत श्री हरी भवन में हुई। इस समारोह के मुख्य अतिथि प्रांतीय  श्वेतांबर  तेरापंथी सभा  के अध्यक्ष छत्रपाल जैन (सिंधिकेला) एवं सम्मानित अतिथि समाजसेवी विनोद कुमार अग्रवाल (राजा खरियार ) थे। अन्य मंचासीन वरिष्ठों में  अग्रवाल सभा ट्रस्ट के अध्यक्ष  कैलाश अग्रवाल  (नैरोलैक), सचिव  अजय जैन, महोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष तथा  सभा के उपाध्यक्ष कैलाश तवलिया तथा उपाध्यक्ष संजय अग्रवाल(गांधी) थे।

Colorful start of Agrasen Jayanti Festival agr

महाराज अग्रसेन मंदिर में पूजन अर्चन के साथ इस कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इस समारोह में  मारवाड़ी युवा मंच, मारवाड़ी युवा मंच विकास शाखा, उत्कल प्रादेशिक मारवाडी सम्मेलन, मारवाड़ी युवा मंच प्रगति शाखा, तेरापंथ युवक परिषद, अग्रवाल मित्र मंडल, मारवाड़ी महिला सम्मेलन, आदि सभी सहयोगी संस्थाओं के अध्यक्षो का सम्मान किया गया। आज की प्रतियोगिताओं में स्लो बाइक,सांप सीढ़ी, राधा कृष्ण जोड़ी नृत्य, मिस्टर अग्रवाल एवं स्केटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में  मारवाड़ी महिला सम्मेलन की सदस्याओँ द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। आजकल की पीढ़ी के झुकाव को देखते हुए सभा ने हरी भवन में इस बार विशेष सेल्फी जोन तथा विनर्स पोडियम बनाया  है। जयंती समारोह का पहला दिन होने के बावजूद कार्यक्रमों में काफी भीड़ भाड़ रही। सभी कार्यक्रमो में    अग्रसमाज के सदस्यों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *