Recent Posts

January 26, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

धवलपुर में गोवर्धन पूजा पर रंगारंग सुआ नृत्य, राऊत नाचा और कई कार्यक्रम का आयोजन

  • कार्यक्रम में शामिल होने आसपास क्षेत्र के हजारों लोग पहुचे
  • रामकृष्ण ध्रुव, मैनपुर

मैनपुर – तहसील मुख्यालय मैनपुर से लगभग 12 किलोमीटर दुर ग्राम धवलपुर में सोमवार को गोवर्धन पुजा का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम राधाकृष्ण व देवी देवताओं की पुजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। यादव समाज के लोगो के द्वारा राऊत नाचा लाठी कला का प्रदर्शन किया गया। हैरत अंगेज कर देने वाले लाठी कला का प्रदर्शन लोगो का मन मोह लिया और इस दौरान सुआ नृत्य व अनेक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में शामिल होने आसपास ग्रामो के हजारों की संख्या में ग्रामीण पहुचे हुए थे। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जनपद सदस्य श्रीमती चंदा बारले , जनपद सदस्य नवागढ़ रामसिंह नेताम, सोनसाय यादव, सरपंच धवलपुर नारद धुव उपसरपंच शिशुपाल राजपूत, सरपंच मोहदा महेन्द्र नागेश, सरपंच बेगरपाला मनराखन मरकाम सरपंच दबनई घनश्याम नागेश, राधा कृष्णा मंदिर पुजारी धवलपुर श्याम प्रसाद मिश्रा,यादव समाज धवलपुर अध्यक्ष हेमलाल यादव, उपाध्यक्ष मनीराम यादव, सचिव धनीराम यादव, कोषाध्यक्ष नथन सिंह, बहादुर सिंह यादव,शिवरतन यादव, हेमलाल यादव, मोती राम यादव, हेमलाल सिंह यादव, पुनित यादव,

कमल यादव,छेदन यादव,धरम यादव, परदशी यादव,घासीराम यादव,हबीब मेमन,तुलेश राजपूत, कन्हैया ठाकुर, प्रकाश यादव, चुन्नु यादव, यशंवत यादव अयोध्यावासी,कार्तिक पटेल, रामलाल निषाद,परसु सिन्हा, रायदास यादव, राधेश्याम यादव, बजरंग यादव, रामसिंह यादव, किशोर यादव, नुतन मरकाम, मनराखन मरकाम, धनीराम मरकाम और सर्व यादव समाज धवलपुर क्षेत्र के‌ लोग एंव आसपास ग्राम के हजारों लोग उपस्थित थे रात में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयेाजन किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *