Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के कमांडिंग आफिसर राधेश्याम सिंह पहुंचे घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र के दौरे पर

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • पुलिस बल के जवानों और ग्रामीणों से मुलाकात किया

गरियाबंद । गरियाबंद जिले के मैनपुर विकासखण्ड अंतर्गत घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र ओड, छिंदौला, बिन्द्रानवागढ एंव कुल्हाडीघाट में आज गुरूवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 65 वी वाहिनी नव पदस्थ वाहिनी कमांडिंग ऑफिसर राधेश्याम सिंह पहुंचे इस दौरान उन्होने ग्रामीणो वा वाहिनी के अलग अलग जगह में काम कर रहे जाबांज कमांडो से मिलकर एरिया की समस्याओं के बारे में रूबरू हुए। इस दौरान परिवहन अधिकारी 65 वा वाहिनी सुधेंद्र सिंह, सहायक कमांडेंट राजीव रतन, दीपक, अंजिक्य बुराडे, निरीक्षक गगन एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।

उक्त विजिट के दरम्यान कमांडेंट द्वारा सभी कैंपों को सुरक्षा संबंधी दिशा निर्देश दिये गए व जवानों की व्यक्तिगत समस्याओं से रूबरू हो कर निवारण संबंधी कार्यवाही की गई। कमांडेंट राधेश्याम सिंह द्वारा ग्रामीणों से मिलकर उनके द्वारा बताई गई समस्याओं को सुना तथा यथा संभव समस्या दूर करने का भरोसा दिया।जवानों वा अधिकारियों को सुरक्षा का ध्यान रखते हुए अपने अपने एरिया में ग्रामीणों का ख्याल वा सिविल प्रशासन से तालमेल रखते हुए अपने अपने एरिया में निडर होकर कार्य को लगातार करने के संबंध में प्रतिबद्धता जताई। इस दरम्यान जवानों के चेहरे में मुस्कान के साथ संतोष और अपने कमांडर के प्रति आभार प्रतिलक्षित हो रहा था।

ज्ञात हो कि मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र के दुर्गम क्षेत्र ओंढ, छिन्दौला में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल का नवीन कैम्प स्थापित होने से इस दुर्गम क्षेत्र के छिन्दौला तक बिजली एवं सडक का निर्माण हो चुका है और क्षेत्र में लोग भय मुक्त जीवन यापन कर रहे है साथ क्षेत्र में सडक, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा, संचार जैसे विकास कार्य जल्द से जल्द पुरा कराने केन्द्रीय पुलिस बल द्वारा विशेष प्रयास किया जा रहा है, इस निरीक्षण के दौरान केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के कमांडेट आफिसर राधेश्याम सिंह ने कहा कि यह अमूल्य कार्य सिर्फ और सिर्फ आप जैसे कमांडो द्वारा ही संभव है। ग्रामीणो को भयमुक्त जीवन यापन करने के लिए हम सब प्रतिबद्ध है। सेवा निष्ठा हमारा परम धर्म है । जिसे हम सब अनवरत निभाते रहेंगे।