Recent Posts

January 27, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

स्वर्णिम प्रभात सेवा संस्थान व आश्रयनिष्ठा वेलफेयर सोसाइटी की सराहनीय पहल

1 min read

बिलासपुर: प्रदेश के बिलासपुर जिले में स्वर्णिम प्रभात सेवा संस्थान जरुरत-मंदो के लिए समय-समय पर अलग-अलग सेवाएं चलाती है। स्वर्णिम प्रभात सेवा संस्थान के परिवार एवं आश्रयनिष्ठा वेलफेयर सोसाइटी पिछले साल भी जरुरत मंद लोगों के लिए मुफ्त में गर्म कपड़े (ठण्ड में पहनने वाले कपड़े) बांटने का काम किया था। और ठीक उसी प्रकार स्वर्णिम प्रभात सेवा संस्थान परिवार एवम आश्रयनिष्ठा वेलफेयर सोसाइटी इस साल भी ठण्ड मे वस्त्र दान जैसे (स्वेटर, साल, कम्बल) बच्चों के कपडे, खिलौने, नये पुराने ये सभी जरूरत मंदो को देने की योजना बनाई है।

बता दें कि, इस काम के लिए स्वर्णिम प्रभात सेवा संस्थान एवं आश्रयनिष्ठा वेलफेयर सोसाइटी ने एक निवेदन प्रस्तावित किया है, जिसमें उन्होंने इस दान के लिए अन्य लोगों से सहायता मांगी है. स्वर्णिम प्रभात सेवा संस्थान एवं आश्रयनिष्ठा वेलफेयर सोसाइटी ने अपने आवेदन में कहा है कि, ”आप सभी से निवेदन है आप सभी हमारे इस पुनीत कार्य मे हिस्सेदारी निभाए और अपना सहयोग प्रदान करें आप इनमे से कुछ भी सहयोग देना चाहते है अथवा उपरोक्त सामग्री हेतु यथा योग्य धन राशि देना चाहते है तो आप संस्थान के इन सदस्यों के माध्यम से दें सकते है।

पवन कुमार रजक- 9584300587,9131004367, अरुणिमा मिश्रा- 7869353997, शम्भू नाथ रजक- 8269465096, सुनील सूर्या- 9144444192, हेमप्रकाश साहू- 7000519194

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *