Recent Posts

October 21, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

किसान बिल वापसी पर आम नागरिकों ने जताया हर्ष, किसानों के सम्मान में दीप जलाकर किया इजहार

रतनपुर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कल सुबह की गई किसान बिल को वापस लेने की घोषणा से देशभर के किसानों सहित आम नागरिकों में एक अलग ही तरह के हर्ष का माहौल है।
लोग अपने अपने तरीके से खुशी का इजहार कर रहे है उनका कहना है कि पिछले लगभग 350 दिनों से चल रहे किसान आंदोलन ने अंततः अपने उद्देश्य को प्राप्त कर लिया और सरकार ने किसानों के लिए लाए जाने वाले कानून को वापस लेने की घोषणा कर दी।
घोषणा होने के तुरंत बाद देश मे खुशी की लहर दौड़ गई देश भर में हर जगह लोग अपने अपने तरीकों से किसानों के सम्मान में उनका उत्साह वर्धन करते दिखे तो कही इस आंदोलन के दौरान मृत किसानों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की गयी।


इसी कड़ी में रतनपुर के महामाया चौक में समाजिक कार्यकर्ता विकास मिश्रा ने अपने साथ आम नागरिकों को इकट्ठा कर किसानों के सम्मान में दीप जलाया तथा आंदोलन के दौरान मृत किसानों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की उनके इस आयोजन में बड़ी संख्या में आम नागरिक शामिल हुए साथ ही उनका हौसला अफजाई करने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रमेश सूर्य ने भी अपनी ब्लॉक कांग्रेस की टीम के साथ उपस्थित हुए।


विकास मिश्रा ने कहा कि पहली बार इतना बड़ा आंदोलन सफल हुआ है जिससे देश के अन्नदाता किसानों को उनका उचित हक मिला है। किसान बिल के तीनों कानून गलत थे और हमारे देश की अर्थव्यवस्था के प्रमुख आधार कृषि को निजीकरण के हाथों इस बिल के सहारे धकेला जा रहा था कड़े संघर्ष के बाद अंततः किसानों का आंदोलन सफल हुआ है और इस आंदोलन में कई किसान परिवारों ने अपने घर के प्रमुख व्यक्तियो को भी खोया है उनको सादर श्रद्दांजलि अर्पित करते है।


तन मन धन से समर्पित किसान आंदोलन में हर तरह की मुश्किलों का सामना करते हुए भी डटे रहे और सफलता पाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *