आरजीएच के ब्लड बैंक में सुलभता से ब्लड उपलब्ध कराने हंगामा
बजरंग दल समेत विभिन्न संगठनों के दर्जनों युवाओं ने खोला मोर्चा
राउरकेला। राउरकेला सरकारी अस्पताल, आरजीएच के ब्लड बैंक से यहां इलाज के लिए आने वाले जरूरत मंद मरीजों को सुलभता से ब्लड मिले, इसकी मांग करते हुए बजरंग दल समेत विभिन्न संगठनों के दो दर्जन युवाओं ने मोर्चा खोल दिया और शनिवार को हंगामा मचाया। इस पर सहयोग का भरोसा मिला।युवाओं के प्रतिनिधि मंडल ने आरजीएच के चिकित्सा प्रभारी डॉ दीनबंधु पंडा से मुलाकात की।
युवाओं की मांग को गम्भीरता से लेते हुए डॉ. पंडा ने उचित कदम उठाने का भरोसा दिया और कहा कि ब्लड बैंक में उपलब्ध रहने पर बिना परेशानी के ब्लड देने का भरोसा दिया। बजरंग दल के जिला सह संयोजक शारदा पाल, यूथ एसोसिएशन के तरुण परिद, रजत विश्वकर्मा, यूथ फ्रंट पप्पू साहू, समीर लेंका, सुलेमान बडा, प्रतीक अग्रवाल, चिंटू खेमका, दीपक सोनार, अजय पटनायक ,आशीष राय, दीपक पररधान, प्रभात बेहरा, राजू प्रधान, टीवी चन्द्र साहू आदि ने शनिवार को आरजीएच के प्रभारी डॉ। दीनबंधु पंडा से मुलाकात की और आरोप लगाया कि बिना एक्सचेंज के जब जरूरत मंद मरीजों को रक्त नहीं मिलता है, तब ब्लड कैम्प से मिलने वाले रक्त कहां जाते हैं। इसका हिसाब मांगने पर ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ पंडित साहू को अपने कार्यालय में बुलाकर कर बातचीत की, जिसमें श्री साहू ने ब्लड बैंक का स्टॉक दिखाते हुए कहा कि अपनी ओर से निष्पक्ष ढंग से पहले आरजीएच के जरूरत मंद मरीजों को रक्त दिया जाता है, इसके बाद बाहर के अस्पताल के मरीजों को ब्लड दिया जाता है। बावजूद इसके ब्लड बैंक के कुछ कर्मचारियों द्वारा गड़बड़ी करने पर शिकायत मिलने पर कार्रवाई करने का भरोसा दिया। इसके बाद आरजीएच के ब्लड बैंक के हिसाब लेने गए युवा वापस लौटे और ब्लड बैंक में गड़बड़ी होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।