मिनीमाता गुरुद्वारा पचपेड़ी में अधुरे समुदायिक भवन निर्माण को पूरा कराने सीओ से की गई शिकायत

मस्तूरी : ग्राम पंचायत पचपेड़ी में मिनीमाता गुरुद्वारा के पास तत्कालिन मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के द्वारा गुरुघासीदास जयंती के शुभ अवसर पर समुदायिक भवन निर्माण हेतु 20.00 लाख रूपये की स्वीकृत किये थे, जिसकी कार्य एजेंसी सरपंच ग्राम पंचायत पचपेड़ी था ।
जिसकी प्रथम किस्त की राशि लगभग 10.00 लाख रूपये ग्राम पंचायत को जारी भी किया जा चूका है लेकिन अभी तक निर्माण कार्य को प्लिंथ कार्य तक करके अधुरा छोड़ दिया गया है उक्त निर्माण कार्य को पूर्ण करने के लिए अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राजकुमार अंचल ने मस्तूरी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कुमार सिंह लहरें से लिखित में शिकायत करते हुए कहा है।
कि कार्य एजेंसी को कार्य पूर्ण कराने के लिए कार्यवाही करने की बात कही है।और कार्य को आगे पूरा नहीं करने की स्थिति में कार्य एजेंसी के ऊपर FIR दर्ज कराकर कानूनी कार्यवाही करते हुए कार्य को पूर्ण कराने की शिकायत की है।