पौधारोपण के नाम पर मैनपुर जनपद पंचायत के बिरीघाट में करोड़ों का भ्रष्टाचार मामले की शिकायत वनमंत्री मोहम्मद अकबर से हुई
1 min read- आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री जनक ध्रुव ने पौधारोपण के नाम पर करोडों रूपये का भ्रष्टाचार करने वालों पर कार्यवाही की मांग की
- रामकृष्ण ध्रुरुव, मैनपुर
गरियाबंद जिले के जनपद पंचायत मैनपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत बिरीघाट में मनरेगा योजना के तहत तीन वर्ष पहले एक करोंड 20 लाख रूपये पौधारोपण के नाम पर जमकर भ्रष्ट्राचार किये जाने की खबर प्रकाशन के बाद आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री जनक ध्रुव छत्तीसगढ़ शासन के वनमंत्री मोहम्मद अकबर से मामले की लिखित में शिकायत किया। इस पौधारोपण योजना में भ्रष्टाचार को अंजाम देने वाले संबधित विभाग के अधिकारियों व स्थानीय पंचायत सचिव पर कडी कार्यवाही करने की मांग किया है।
आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री जनक ध्रुव ने वनमंत्री मोहम्मद अकबर को आवेदन देकर मांग किया है कि जनपद पंचायत मैनपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत बिरीघाट में महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के तहत संबधित विभाग के अधिकारियाें ने पौधारोपण के नाम पर करोंड़ों रूपये के भ्रष्ट्राचार को अंजाम दिया है। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत को 20 लाख रूपये तक कार्य करने का अधिकार है, लेकिन वर्ष 2018-19 में संबधित विभाग के अधिकारियो ने एक करोंड 20 लाख रूपये के पौधारोपण कार्य को सात अलग अलग भागो में विभक्त कर ग्राम पंचायत बिरीघाट को कार्य एजेंसी बनाकर नियम विपरित कार्य को किया है।
20 हजार पौाधा इसमें लगाना था। साथ ही सिंचाई की सुविधा के साथ खाद व चारो तरफ कटीले तारों से घेराबंदी कर पौधा रोपण करना था, लेकिन कार्य स्थल पर सिंचाई की कोई भी सुविधाए उपलब्ध नही किया गया। महज दो तीन हजार पौधे लगा दिये गये जो अब पुरी तरह खत्म हो गया है, महज एक प्रतिशत पौधा भी जीतित नहीं बचा है साथ ही फर्जी बिल वाउचर फर्जी खाद का बिल वाउचर लगाकर बडे पैमाने पर भ्रष्ट्राचार का खेल खेला गया है। क्षेत्र की जनता कई बार इस मामले की शिकायत गरियबांद के कलेक्टर व स्थानीय अधिकारियाें से कर चुके है, लेकिन अब तक सिर्फ जांच पर जांच हो रहा है, लेकिन कोई भी प्रकार की कार्यवाही नहीं किया गया है।
- श्री ध्रुव ने सरकार के काफी महत्वपूर्ण योजना महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के तहत पौधारोपण के नाम पर करोंडों रूपये के भ्रष्ट्राचार को अंजाम देने वाले संबधित विभाग के अधिकारियों और पंचायत सचिव पर कार्यवाही करने की मांग किया है।
वनमंत्री मोहम्मद अकबर ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जल्द ही इस मामले में कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है। वही जनक ध्रुव के साथ मैनपुर क्षेत्र के लघु वनोपज फड मुंशी कर्मचारी संघ के सदस्यों ने भी वनमंत्री मोहम्मद अकबर से मुलाकात कर अपनी समस्याओं से उन्हे अवगत कराया है।
पौधारोपण के नाम पर भ्रष्टाचार का मामला कल बुधवार को जिला पंचायत में फिर गरमाया
जिला पंचायत गरियाबंद में सामान्य सभा की बैठक बुधवार को आयोजित किया गया था। इस बैठक में भी बिरीघाट में महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के तहत पौधारोपण के नाम पर भ्रष्ट्राचार किये जाने का मामला एक बार फिर गरमाया था। जिला पंचायत सदस्य शेखर साहू ने जिला पंचायत की बैठक में बिरीघाट में पौधारोपण के नाम पर करोड़ों रूपये की भ्रष्ट्राचार का आरोप लगाते हुए मामले की जांच की मांग किया जिस पर आगामी बैठक में जांच रिर्पोट देने की बात कही गई है। बैठक में बताया गया कि मामले की जांच हो गया है। आगामी बैठक मे जांच रिर्पोट से अवगत करायें जायेगा जिस पर जिला पंचायत सदस्य शेखर साहू ने पौधारोपण के नाम पर भ्रष्ट्राचार करने वाले लोगो पर कडी कार्यवाही करने की मांग की है ।