शोक खबर… मैनपुर के वरिष्ठ व्यापारी ढोलनदास रोहरा (सिन्धी सेठ) के निधन पर दुकान बंदकर दी गई श्रद्धाजंली
1 min read
Condolence news... the shop was closed on the death of Dholandas Rohra (Sindhi Seth), a senior businessman of Mainpur.
- शेख हसन खान, गरियाबंद
मैनपुर – तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर के काफी वरिष्ठ व्यापारी ढोलनदास रोहरा उम्र 77 वर्ष का आज बुधवार सुबह अकास्मिक निधन हो गया, ज्ञात हो कि ढोलनदास रोहरा को मैनपुर पुरे क्षेत्र के लोग सिन्धी सेठ के नाम से जानते थे और वे ग्राम के धार्मिक व समाजिक कार्यक्रमो मे बढ़ चढ़कर सहयोग करते थे, आज बुधवार को सुबह जैसे ही मैनपुर क्षेत्र मे सिन्धी सेठ ढोलनदास रोहरा की निधन की खबर लगी क्षेत्र मे शोक की लहर दौड़ गई और वे काफी समय से बीमार थे। मैनपुर नगर के सभी व्यापारियो ने अपनी दुकाने बंद रखकर सिन्धी सेठ को श्रद्धाजंली अर्पित किया है।

मैनपुर व्यापारी संघ के अध्यक्ष हनीफ मेमन ने कहा ढोलनदास रोहरा मैनपुर के काफी प्रतिष्ठित व्यापारी थे साथ ही उन्होने सभी दुकानदारो को समय -समय पर मार्गदर्शन करते रहे है आज इस दुख की घड़ी मे मैनपुर नगर के व्यवसायी भी अपनी -अपनी दुकाने प्रतिष्ठाने दोपहर तक बंद रखकर उन्हे अपनी श्रद्धाजंली अर्पित की है। व्यापारी संघ के अध्यक्ष हनीफ मेमन, ईकबाल मेमन, नीतिन सचदेव, अफजल मेमन, युनुस मेमन, नारायण गुप्ता, पारस सिन्हा, उमराव साहू, अफरोज खान, विक्की गुप्ता, ओमप्रकाश गुप्ता, महेन्द्र सोनी, महेन्द्र साहू, गफ्फू मेमन, हरेन्द्र कुटारे, बाबूलाल साहू, संतोष साहू, कैलाश ध्रुर्वा, दिनेश सिन्हा, योगेन्द्र सिन्हा, भागीरथी साहू, फिरोज खान, प्रकाशचंद पटेल, सरपंच बलदेव ठाकुर, उपसरपंच अनीश सोलंकी, शेख हसन खान, रामकृष्ण ध्रुव, राजेश सोनील, हुलार ठाकुर, संजय त्रिवेदी, हरिनाथ यादव, महेन्द्र बहादुर परिहार, चमारसिंह गौरघाट, मनोहर राजपूत, योगेश शर्मा, हेमसिंग नेगी, खेदू नेगी, गोविंद पटेल, आलिम अंसारी, संजय गुप्ता, बिट्टू गुप्ता, विरेन्द्र श्रीवास्तव, सोतन सेन, सीताराम पटेल, जागेश्वर पटेल सहित नगर व क्षेत्र के लोगो ने सिन्धी सेठ के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धाजंली अर्पित किया एवं इस दुख की घड़ी मे उनके परिजनो को शक्ति प्रदान करने ईश्वर से प्रार्थना की है।