Recent Posts

October 16, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

क्षेत्र के लोगों में आयुर्वेद चिकित्सा के प्रति विश्वास बढ़ा – जनक ध्रुव

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • मैनपुर में बिन्द्रानवागढ़ विधायक जनक ध्रुव ने किया आयुष स्वास्थ्य मेला का शुभारंभ  

गरियाबंद। तहसील मुख्यालय मैनपुर दुर्गा मंच में आज सोमवार को निःशुल्क आयुष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया इस स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक जनक ध्रुव ने पुजा अर्चना व द्वीप प्रज्जवन कर किया इस मौके पर प्रमुख रूप से ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव, महामंत्री गैदु यादव, थानुराम पटेल, डोमार साहू, अरूण सोनवानी, पारेश्वर नेगी, निहाल नेताम, पवन जगत, राम भरोसा होम्योपैथी चिकित्सा अधिकारी डॉ सुमन बगाची विशेष रूप से उपस्थित थे। आयुष स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि बिन्द्रानवागढ़ विधायक जनक ध्रुव ने कहा कि क्षेत्र के लोगों में आयुर्वेद पद्धति के उपचार के प्रति विश्वास बढा है।

होम्योपैथी अस्पताल में भी लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलने लगी है। श्री ध्रुव ने कहा कि आज यहा जो निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। निश्चित रूप से इससे क्षेत्र के लोगों को लाभ मिलेगा। इस दौरान 445 कुल मरीजों का उपचार कर निःशुल्क दवा वितरण किया गया जिसमें होम्योपैथी 230 और आयुर्वेदिक 215 लोगों का उपचार किया गया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉ. दीप्ती वर्मा,विनोद कुमार ठाकुर, डॉ राजकुमार कन्नौजे, संतराम गेंदरे,मोहन लाल ठाकुर, बालाराम ध्रुव, मेशकुमार निषाद, संतोषी ध्रुव, धनसाय सोनवानी,बलदेव ठाकुर,नंद कुमार पटेल, सहित बडी संख्या में क्षेत्र के लोग उपस्थित थे।