Recent Posts

November 19, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मॉब लीचिंग के शिकार तबरेज को न्याय दिलाने मुस्लिमों का कैंडल मार्च

raurkela news

मामला झारखंड में पिटाई से तबरेज की मौत का, प्रदर्शन में दर्जनों मुस्लिम शामिल
राउरकेला। मॉब  लीचिंग के शिकार तबरेज को न्याय दिलाने के लिए राउरेकला के साथ बिसरा के मुस्लिमों ने भी  सड़क पर उतर कर प्रदर्शन  किया और तबरेज के हत्यारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की । इस मौके पर बिसरा में बिसरा चौक पर कैंडल मार्च निकाला  गया, जिसमें दर्जनों प्रबुद्ध व प्रमुख मुस्लिमों ने शामिल हो कर देश में संप्रदायिक सौहार्द्र को बेहतर बनाने पर जोर देते हुए तबरेज की हत्या को सभ्य समाज के लिए श्मार्म नायक बताया।

raurkela news

उल्लेखनीय है की  झारखंड में भीड़ की पिटाई से तबरेज अंसारी नामक युवक की मौत से पूरा देश स्तब्ध है और देशभर में मॉब लीचिंग  के खिलाफ आंदलोन शुरू हो  गया।
झारखंड में कथित रूप से चोरी के संदेह में पकड़ाये तबरेज अंसारी नामक युवक को पेड़ से बांद कर भीड़ ने अधमरा कर दिया और बाद में उसकी मौत हो  गयी। इस मामले में पुलिस ने कथित रूप से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया,बावजूद इस घटना की देश में आलोचना हो रही है और राउरेकला के साथ बिसरा में तबरेज के हत्यारों को कड़ी सजा तथा परिजनों को न्याय दिलाने की मांग कर बिसरा के बिसरा चौक में कैंडल मार्च निकाला गया। अंचल के मो शकिल व अन्य प्रमुख व प्रबुध लोगों की अगुवाई में निकाले गये कैंडल मार्च में बड़ी संख्या में मुस्लिमों ने हिस्सा लिया। राउरकेला में मुस्लिम युवा मंच को ओर से स्थानीय बिरसा चौक पर मौन प्रदर्शन किया गया, जिसमें मुस्लिम युवा मंच के इज्जाज अख्तर, मो खालिद, मो महफुज, साहीर हुसेन, मो फइउदीन, मो अकरम, इस्ताख, अफसर खान, दानियल खान, फारूख  खान, महफुल खान, आकीब अंसारी, गुड्डू  सोनार, तनवीर राजा, अरबाज भाई, अकरम कुरेशी, साहीद अफरीदी आदि शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *