Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

महंगाई को लेकर मैनपुर में कांग्रेस ने किया अनोखा प्रदर्शन, जेसीबी में चढ़कर पेट्रोल पम्प में किया जमकर नारेबाजी

  • न्यूज रिपोर्टर रामकृष्ण ध्रुव
  • मैनपुर में जंगी रैली निकालकर नरेन्द्र मोदी सरकार के खिलाफ किया जमकर नारेबाजी उग्र प्रदर्शन

मैनपुर – पेट्रोल ,डीजल और रसोई गैस के साथ साथ मंहगी होती आवश्यक वस्तु के कीमत के खिलाफ आज गुरूवार को तहसील मुख्यालय मैनपुर में कांग्रेस द्वारा अनोखा प्रदर्शन किया गया। सबसे पहले पेट्रोल पम्प में पहुचकर स्थानीय कांग्रेस नेताआें ने ज़हां जमकर थाली और नगाढें बजाये। वही दुसरी ओर अनोखा प्रदर्शन करते हुए जेसीबी मशीन के उपर चढ़ गये और जमकर नारेबाजी करने लगे। कांग्रेसियों ने लगभग डेढ घंटे तक पेट्रोल पम्प के सामने जमकर नारेबाजी उग्र प्रदर्शन करने के बाद जंगी पैदल रैली निकाली। यह रैली मुख्य मार्ग से होते हुए लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह पहुचा इस दौरान जिला पंचायत गरियाबंद के उपाध्यक्ष संजय नेताम ने कांग्रेस कार्यकर्ताआें व क्षेत्र के लेागो को संबोेधित करते हुए कहा कि जीवन में आवश्यक वस्तुओं की कीमत लगातार बढती जा रही है। पेट्रोल – डीजल रसोई गैस के दाम ने जीना दुभर कर दिया है। इसलिए केन्द्र के नरेन्द्र मोदी सरकार के खिलाफ पुरे प्रदेश में गांव गांव धरना प्रदर्शन उग्र आंदोलन किया जा रहा है।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता नीरज ठाकुर ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा लगातार पेट्रोल – डीजल और रसोई गैस के दामो में बढोतरी कर देश की आमजनता के जेम में डाका डालकर टैक्स वूसलने का काम कर रही है। लगातार बढती महंगाई से देश की जनता बेहाल हो गये है। मैनपुर शहर कांग्रेस अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव ने कहा कि आज नरेन्द्र मोदी सरकार के विरूद्ध थाली बजाकर, रैली निकालकर धरना प्रदर्शन किया गया है, बढती महंगाई राशन, तेल व डीजल पेट्रोल गैस के दाम में आम आदमी व गरीबों की कमर तोडकर रख दी है।

ऐसे में केन्द्र में बैठी बीजेपी सरकार महंगाई को कम करने के बजाय लगातार महंगाई को बढा रही है। सत्ता के नशे में चुर केन्द्र सरकार को गरीब परिवार का दर्द नही दिखाई दे रहा है। इस मौके पर प्रमुख रूप से जिला पंचायत गरियाबंद के उपाध्यक्ष संजय नेताम, वरिष्ठ कांग्रेस नेता नीरज ठाकुर, ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष भोला जगत, शहर कांग्रेस मैनपुर के अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव, पूर्व जिला महामंत्री गुलाम मेमन, कमार विकास अभिकरण के सदस्य पिलेश्वर सोरी, युवा कांग्रेस अध्यक्ष शाहिद मेमन, एन.एस.युआई विधानसभा अध्यक्ष प्रवीण बाम्बोेडे, ग्राम पंचायत कुल्हाडीघाट के पूर्व सरपंच बनसिंह सोरी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता नजीब बेग, गुंजेश कपील, अशोक दुबे, गैंदू यादव, रोशन राठौर, नेयाल सिंह नेताम, हरिश्वर पटेल, रूपेन्द्र सोम, सरपंच जाडापदर हरचन्द्र ध्रुव, सरपंच गोपालपुर खेलन दीवान, सरपंच भाठीगढ जिलेन्द्र नेगी, सरपंच बोईरगांव सहदेव साण्डे, कैलाश , बलराम सिन्हा, तुलसी नागेश, दामोदर नेताम, चैनसिंह नेताम सहित बडी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *