भाजपा नेता को कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने दिया गुलाब, कोरोना वैक्सिन के नाम पर लूट का कांग्रेसियों ने किया विरोध
- गोलू वर्मा, पिपरछेड़ीकला गरियाबंद
गरियाबंद। कोरोना वैक्सिन के नाम पर केंद्र सरकार द्वारा मचाए जा रहे लूट के विरोध में कांग्रेसियों ने सोमवार को अनोखा प्रदर्शन किया। केंद्र सरकार द्वारा कोरोना से लड़ने हेतु अधिकृत की गई वैक्सिन कम्पनी ने अपना प्रति डोज का शुल्क जारी किया है, जिसमें काफी अंतर हैं। इसके विरोध में गरियाबंद जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भाव सिंग साहू ने क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व सरपंच एवं जिला सहकारी बैंक कोपरा के संचालक सदस्य जालम साहू के निवास में पहुंचकर उन्हें गुलाब भेंट किया।
श्री साहू ने मीडिया से चर्चा में कहा कि एक ओर छत्तीसगढ़ सरकार जहां प्रदेशवासियों को मुफ्त में कोरोना टीका लगाने का ऐलान कर चुकी, वहीं केंद्र की मोदी सरकार वैक्सिन के नाम पर जनता को लूट रही हैं। कोरोना से लड़ने के लिए वैक्सिन की जो दरें निर्धारित की गई है, उसके मुताबिक कोवाक्सिन मोदी सरकार को 150 रुपए, राज्य सरकार को 600 रुपए और प्राइवेट अस्पतालों को 1200 रुपए में उपलब्ध करा रही हैं।
इसी तरह कोविशिल्ड वैक्सिन भी मोदी सरकार के लिए 150 रुपए, राज्य सरकार के लिए 400 रुपए और प्राइवेट अस्पतालों के लिए 600 रुपए निर्धारित हैं। वैक्सिन की जारी दरें सरासर लूट है, इसे आपदा में अवसर ही नहीं अपितु आपदा में मोदी सरकार का व्यापार है, यह जनता पर पड़ने वाला भयंकर बोझ है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष भावसिंग साहू ने कहा कि दवाओं के मूल्य नियंत्रण प्रावधानों के तहत वैक्सीन की न्यूनतम दरें केंद्र सरकार निर्धारित कर सकती है। जिसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा केंद्र सरकार को दो बार पत्र भी लिखा जा चुका है। इसके बाद भी केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार हिटलर शाही रवैय्या अपनाई हुई है।
इसके खिलाफ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के निर्देशानुसार 26 अप्रैल को प्रदेश कांग्रेस के समस्त प्रदेश पदाधिकारीगण,जिला अध्यक्षगण द्वारा भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री, सभी पूर्व मंत्रीगण व समस्त पदाधिकारिगणों (प्रदेश/जिला/मंडल/बूथ) को एक गुलाब का भेंट कर उन्हें उनके नेता नरेंद्र मोदी द्वारा देश में विपरीत स्तिथि होने पर भी व्यापार करने हेतु लानत मलामत के रूप में एक फूल दिया जा रहा है। इसी क्रम में क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता जेंजरा के पूर्व सरपंच व जिला सहकारी बैंक के संचालक सदस्य जालम साहू को फूल भेंट किया गया।