Recent Posts

November 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

कांग्रेस सरकार वादा पूरा करे और पंचायत सचिव रोजगार सहायकों को नियमितिकरण करे – हनीफ मेमन

  • रामकृष्ण ध्रुव, मैनपुर

आम आदमी पार्टी के बिन्द्रानवागढ विधानसभा अध्यक्ष हनीफ मेमन ने पंचायत सचिव संघ, रोजगार सहायक संघ के हडताल का समर्थन करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा चुनावी घोषणा पत्र में कहा गया था कि सभी प्रकार के अनियमिति कर्मचारियों को सरकार बनते ही 10 दिनों के अंदर नियमित कर दिया जायेगा। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बने दो वर्ष पुरा हो चुका है, लेकिन आज तक ग्राम पंचायत सचिव संघ रोजगार सहायक संघ कर्मचारियाें का नियमितिकरण नहीं किया गया है।

यह कारण पुरा प्रदेश भर में अपनी एकसुत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन किया जा रहा है। श्री मेमन ने संचिव व रोजगार सहायकों की हडताल का समर्थन करते हुए कहा कि छत्तीसगढ प्रदेश के कांग्रेस सरकार ग्राम पंचायत को मजबूत बनाने की बात कहता है। वही पंचायत स्तर में विपरित परिस्थितियो का सामना करते राजस्व एंव वन अधिकार जैसे मामलों के साथ साथ पेंशन वितरण और सरकारी योजनाओं का लाभ आम लोगों तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पंचायत सचिवों का अब तक शासकीयकरण नहीं करना सरकार की वादा खिलाफी का परिचायक है। आम आदमी पार्टी के बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा अध्यक्ष हनीफ मेमन एवं विधानसभा प्रत्याशी रहे सियाराम ठाकुर, प्रेमलाल यादव सहित आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताआें ने छत्तीसगढ़ के कांग्रेस सरकार से मांग किया है कि पंचायत सचिव व रोजगार सहायकों को नियमितिकरण कर अपना वादा निभाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *