छत्तीसगढ़ के कांग्रेस सरकार छत्तीसगढी, प्राचीन खेलों को विश्वस्तर पर लाने के लिए प्रयासरत- बल्देवराज ठाकुर
- शेख हसन खान, गरियाबंद
- मैनपुर नगर में धूमधाम के साथ सरपंच बल्देवराज ठाकुर ने छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेलकूद प्रतियोगिता का किया शुभारंभ
मैनपुर – तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर में आज मंगलवार को सुबह 10 बजे छत्तीसगढ़ सरकार के महत्वपूर्ण योजना छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेलकूद प्रतियोगिता का शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के मैदान में शुभारंभ किया गया। ग्राम पंचायत मैनपुर के सरपंच बल्देवराज ठाकुर, जनपद सदस्य मनोज मिश्रा,शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव, वरिष्ठ पत्रकार हसन खान, राजीव युवा मितान क्लब अध्यक्ष हिमांशु रामटेके, संकुल समन्वयक श्रीमती सरोज सेन ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की छायाचित्र पर दीप प्रज्जवलित, पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया साथ ही अतिथियों ने फीता काटकर 100 मीटर दौड़ प्रारंभ करवाया।
इस दौरान आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सरपंच बल्देवराज ठाकुर ने कहा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्राचीन व पारंपारिक खेलकूद प्रतियोगिता को आगे बढ़ाने के लिए छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया है ग्रामीण क्षेत्राें में इस खेल को लेकर ग्रामीणों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।
जनपद सदस्य मनोज मिश्रा ने कहा प्रदेश सरकार खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के साथ साथ इससे संबंधित ढांचागत विकास के लिए भरपूर प्रयास कर रही है ताकि युवा पीढ़ी को शिक्षा के अलावा शारिरीक व मानसिक रूप से सक्षम बनाया जा सके।
शहर कांग्रेस अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव ने कहा भूपेश बघेल सरकार छत्तीसगढ़ की ऐसा पहली सरकार है जो ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को लेकर युवा नवजवान और बुजुर्ग तक के लिए खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन कर रही है इससे गांवों में भाईचारा सद्भावना के साथ एकता दिखाई दे रही है साथ ही गांव का माहौल किसी त्यौहार से कम नहीं है इस दौरान प्रमुख रूप से शिक्षक पवन ठाकुर,शेख इमामुद्दीन,टीकम पटेल,चंद्रिका शंकर साहू,प्रदीप सिन्हा, राजीव युवा मितान क्लब अध्यक्ष हिमांशु रामटेके, उपाध्यक्ष मनीष श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष निखिल जगत, सचिव त्रिलोक पटेल, राहुल यादव, अंकित मेश्राम , गिरिश नागेश,खिलेन्द्र पटेल,थानू पटेल, त्रिभुवन पटेल,राहूल यादव,सचिन जगत, आदित्य ठाकुर,मनीष पटेल व सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणजन, क्षेत्रवासी उपस्थित थे