प्रदेश की कांग्रेस सरकार गांव, गरीब, किसान, छात्र, व्यापारी, आदिवासी व सभी वर्गों के विकास के लिए कर रही है कार्य : मोहन मरकाम
- पहली बार मैनपुर के दौरे पर पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम का आतिशबाजी, फुलमाला के साथ जोरदार स्वागत
- जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री गुलाम मेमन के नेतृत्व में मोटर सायकल रैली, बस स्टैण्ड मे तीर धनुष भेंटकर स्वागत, जय जय कांग्रेस से गुंज उठा नगर
- रामकृष्ण ध्रुव, मैनपुर
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम आज शनिवार को पहली बार तहसील मुख्यालय मैनपुर पहुंचे जहां क्षेत्रभर से आये कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जोरदार आतिशबाजी कर फुलमाला से स्वागत किया। लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह में सभी कांग्रेस के कार्यकर्ताओ को अपने संबोधन मे कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार गांव, गरीब, किसान, व्यापारी, छात्र, मजदूर, आदिवासी और सभी वर्गो के विकास के लिए कार्य कर रही है। छत्तीसगढ़ के भुपेश बघेल सरकार ने अपने घोषणा पत्र मे किये वायदे के अनुसार तत्काल किसानो का कर्जा माफ किया। 2500 सौ रूपए प्रति क्विंटल की दर सरकार समर्थन मूल्य पर धान खरीद रही है। पूरे विश्व मे छत्तीसगढ़ के कांग्रेस सरकार ऐसी पहली सरकार है जो दो रूपए किलो में गोबर खरीद रही है।
वनांचल क्षेत्र में निवास करने वाले लोगों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए वनोपज की समर्थन मूल्य पर खरीदी किया जा रहा है। भूपेश सरकार की गौधन न्याय योजना से ग्रामीणो को रोजगार मिल रहा है। कोरोना काल मे भी हमारी सरकार ने रोजगार उपलब्ध कराया है।
उन्होंने सभी कांग्रेस के कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार के योजनाओ को समाज के अंतिम पंक्ति मे बैठे व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओ की जिम्मेदारी है साथ ही श्री मरकाम ने कहा बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र मे कांग्रेस के कार्यकर्ता भारी उत्साह के साथ पार्टी के नीतियो और योजनाओ को आम जनता तक पहुंचाये।
जिला कांग्रेस महामंत्री गुलाम मेमन के नेतृत्व में मोटर सायकल रैली निकालकर जोरदार स्वागत
मैनपुर पहुंचने से पहले 02 किमी दूर फुलझर घाटी के पास से जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री गुलाम मेमन के नेतृत्व मे कांग्रेस के सैकड़ों युवा कार्यकर्ताओ ने मोटर सायकल रैली निकालकर प्रदेश अध्यक्ष मरकाम का जोरदार स्वागत किया। इस दौरान जय जय कांग्रेस, भुपेश बघेल जिंदाबाद, मोहन मरकाम जिंदाबाद के नारे से पूरा नगर गंुज उठा बस स्टैण्ड मैनपुर में मंच बनाकर प्रदेश अध्यक्ष का जोरदार स्वागत किया गया। और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम को जिला महामंत्री गुलाम मेमन के नेतृत्व में सभी युवा कार्यकर्ताओ ने तीर कमान भेंटकर स्वागत किया।
इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों से पहुंचे लोगों ने प्रदेश अध्यक्ष से मुलाकात किया। इस मौके पर प्रमुख रूप से प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला, जिला प्रभारी रंजीत कोसरे, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भावसिंग साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम, आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री जनक ध्रुव, हेमसिंग नेगी, नीरज ठाकुर, हाजी रज्जाक मेमन, वली मोहम्मद धन्नाड़ी, अशोक दुबे, बनसिंग सोरी, खेदू नेगी, टीकम कपील, जन्मजय नेताम, शैलेन्द्र साहू, अमलीपदर ब्लाॅक अध्यक्ष ललिता यादव, ब्लाॅक महामंत्री रामकृष्ण ध्रुव, गुलाम मेमन, युवा कांग्रेस अध्यक्ष शाहीद मेमन, प्रवीण बाम्बोड़े, सचिन जगत, निहाल नेताम, शामंत शर्मा, हिमांशु रामटेके, हरिश्वर पटेल, जनपद सदस्य डाकेश नेगी, सरपंच जिलेन्द्र नेगी, डिगेश्वरी सांडे, खेलन दीवान, लोकेश सांडे, रामस्वरूप, कमार विकास अभिकरण के सदस्य पिलेश्वर सोरी, गुंजेश कपील, तपेश्वर ठाकुर, इम्तियाज मेमन, प्रियंका कपील, सुनील मरकाम, नरेन्द्र सिन्हा, भुपेन्द्र, भानु सिन्हा, पंकज मांझी सहित सैकड़ो की संख्या मे कांग्रेस कार्यकर्ता व क्षेत्र के लोग उपस्थित थे।