कांग्रेस नेता लोकेन्द्र कोमर्रा का गांव गांव में जोरदार स्वागत, 409 लोगों ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की
- शेख हसन खान, गरियाबंद
- ग्राम घोघर में विशेष पूजा अर्चना कर क्षेत्र में सुख शांति और समृद्धि के लिए किया कामना
गरियाबंद। सरकारी नौकरी छोड़कर कांग्रेस में प्रवेश करने के बाद लोकेन्द्र कोमर्रा लगातार बिन्द्रानवागढ विधानसभा क्षेत्र के मैनपुर – देवभोग क्षेत्र के गांव गांव पहुंचकर छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं से लोगों को अवगत करा रहे हैं और इन दिनो कांग्रेस नेता लोेकेन्द्र कोमर्रा का गांव गांव में गाजे बाजे के साथ ऐतिहासिक स्वागत किया जा रहा है। आज ग्राम घोघर पहुंचने पर कांग्रेस नेता लोकेन्द्र कोमर्रा का सैकड़ों ग्रामीणों ने गाजे बाजे के साथ फुलमाला से लादकर ऐतिहासिक स्वागत किया। इस दौरान मंदिर में पहुचकर पुजा अर्चना कर क्षेत्र में सुख शांति समृध्दि और खुशहाली की प्रार्थना की पश्चात कांग्रेस द्वारा आयोजित सभा स्थल पर पहुंचे ज़हां 409 लोगों ने आज कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण किया जिन्हे लोकेन्द्र सिंह कोमर्रा ने कांग्रेस का गमछा भेंटकर जोरदार स्वागत किया।
इस दौरान आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता लोेकेन्द्र सिंह कोमर्रा ने कहा कि पांच वर्ष में भूपेश बघेल की सरकार ने छत्तीसगढ़ के विकास के लिए जो कार्य किया है। वह एक मिसाल है। छत्तीसगढ़ प्रदेश में आर्थिक सामाजिक संस्कृतिक और राजनीतिक समृध्दि दिनों दिन बढ़ रही है। आमजनता की सहभागिता सरकार की योजनाओं और कार्यक्रमो में लगातार बढ़ रही है।
इस मौके पर प्रमुख रूप से कांग्रेस के जिलाउपाध्यक्ष दुर्गाचरण अवस्थी, लादूराम नायक, महेश्वर बघेल, भजनलाल प्रधान, घनश्याम यदु, बृजलाल सोरी, सुबेराम सोरी, टेकधर सोरी, लखमी सोरी, सुखीराम सोरी, रूपेन्द्र कुमार, अर्र्जुन मरकाम, धरमु नेताम, राजेश सोरी, ललित कुमार, टीकम सिंह, मधुसिंह, नटवर सिंह, लालू सिंह, लेखराम, खेमराज जगत, मंजुला, चन्द्रकला, जयमनी, रामबती, भागवती बाई, चमेली बाई सहित बडी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे ।