Recent Posts

December 27, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

जिन बूथों पर पिछड़ी थी कांग्रेस वहां पहुंचकर कांग्रेस नेता संजय नेताम जन समर्थन मांग रहे हैं

  • कांग्रेस ने कसी कमर, ग्रामीणों से ले रहे हैं आशीर्वाद
  • शेख हसन खान, गरियाबंद 

गरियाबंद। आसन्न विधानसभा चुनाव के लिए संभावित प्रत्याशियों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी। भाजपा के गढ़़ कहे जाने वाले बिंद्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के जिन इलाकों में भाजपा को व्यापक बढ़त मिलती है और कांग्रेस पार्टी का प्रदर्शन कमतर रहता है उन इलाकों की बूथों पर कांग्रेस अभी से कसरत शुरू कर चुकी है। विगत विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी रहे वर्तमान जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम उन बूथों पर लगातार दौरे कर जनसंपर्क कर रहे हैं। रक्षाबंधन त्यौहार के अवसर पर अमलीपदर क्षेत्र के ग्राम धनोरा, घुमरापदर, चिखली और सरनाबहाल पंचायत में प्रवास कर वहाँ के प्रमुख लोगों झांखर, पुजारी, पटेल और बैगाओं से मिलकर रक्षाबंधन की शुभकामनायें दी तथा आने वाले चुनाव के लिए अभी से आशीर्वाद माँगा। उन्होंने दर्जनों गाँव के सभी प्रमुखजनों से मुलाक़ात कर कांग्रेस के पक्ष में जनसमर्थन मांगते हुए बैगाओं, झांखर, पुजारी व पटेलों का सम्मान किया। गौरतलब है कि बीते कई विधानसभा चुनाव में बिंद्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी इन इलाकों में पिछड़ती रही है। भाजपा को अपेक्षाकृत अधिक जनसमर्थन मिलता रहा है। वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने पिछले कई चुनावों से अच्छा प्रदर्शन किया था और पिछले दो तीन चुनावों में मिली हार के अंतर को पाटने का प्रयास किया था फिर भी अमलीपदर क्षेत्र के इन अनेक बूथों में कांग्रेस को अपेक्षा अनुरूप सफलता नहीं मिली थी।

परिस्थितियों को देखते हुए जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम अपने कार्यकर्ताओं के साथ वरिष्ठजनों से भेंट मुलाक़ात के सिलसिले को बढ़ाते हुए अभी से अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है। इन तैयारियों से कहीं न कहीं आने वाले चुनाव में कांग्रेस पार्टी को मनोवैज्ञानिक बढ़त जरूर मिलेगी। जनसंपर्क के दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम के साथ सेवादल के अध्यक्ष मेघराम बघेल,एनएसयूआई के पूर्व प्रदेश सचिव जागेश्वर पांडे,वरिष्ठ कांग्रेस नेता निरन ध्रुव,मकुंद नागेश, मनधर मरकाम, हेमसिंह नागेश, हलोराम नेताम,कुमले ठाकुर,भवानी यादव, धनेश्वर मांझी, कुंजुराम सोरी,भुनेश्वर बघेल सहित अन्य कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।