Recent Posts

February 23, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मैनपुर पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री श्याम जायसवाल का कांग्रेस विधायक जनक ध्रुव ने किया स्वागत

  • अस्पताल में डॉक्टर नियुक्त करने की मांग
  • शेख हसन खान, गरियाबंद 

गरियाबंद । सरकार के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल आज बुधवार को बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के किडनी बिमारी से प्रभावित ग्राम सुपेबेड़ा के दौरे पर पहुंचे । इस दौरान मैनपुर में बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक जनक ध्रुव ने स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल का गुलदस्ता भेंटकर आत्मीयता से स्वागत किया।

विधायक जनक ध्रुव और मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने एक दूसरे से हालचाल जाना इस दौरान विधायक जनक ध्रुव ने मंत्री से मैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण करने के साथ ही मैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को 100 बिस्तर अस्पताल की सुविधा देने और मैनपुर में 15 डॉक्टरों की नियुक्ति करने के साथ साथ मैनपुर, अमलीपदर, गोहरापदर, देवभोग, उरमाल एवं बिन्द्रानवागढ़ के सभी स्वास्थ्य केन्द्र प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मे पर्याप्त डॉक्टरो की व्यवस्था करने की मांग किया तथा शोभा में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन और डॉक्टर व्यवस्था की मांग किया। जिसपर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने विधायक जनक ध्रुव को आश्वासन दिया कि क्षेत्र के सभी अस्पतालों मे पर्याप्त डॉक्टरो की व्यवस्था जल्द किया जायेगा और जो भी समस्या है उसे पूरा किया जायेगा। कांग्रेस विधायक जनक ध्रुव द्वारा मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का स्वागत के दौरान ब्लॉक कांग्रेस मैनपुर के अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव, आदिवासी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष खेदू नेगी, महिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रियंका कपिल, अहमद बेग एवं बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।