कांग्रेस पार्टी ही आदिवासी कमार जनजाति की विकास के लिए कार्य करती है : संजय नेताम
- न्यूज रिपोर्टर, रामकृष्ण ध्रुव
- सेवा ही समर्पण कार्यक्रम के तहत चार घंटे तक आश्रम परिसर में फावड़ा चलाकर जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने किया श्रमदान
- 50 से ज्यादा ग्राम के महिला पुरूषों का किया साल श्रीफल से सम्मान
मैनपुर – तहसील मुख्यालय मैनपुर से लगभग 26 किलोमीटर दुर दुरस्थ वनांचल क्षेत्र में बसा विशेष पिछडी आदिवासी कमार जनजाति ग्राम छिन्दौला में आज कांग्रेस के नेताओं ने पहुचकर सेवा ही समर्पण कार्यक्रम के तहत आश्रम परिसर में लगभग चार घंटे तक फावडा गैती व अन्य अवजारों से साफ सफाई किया। गांव में कोरोना रोकथाम के लिए टीका लगाने जन जागरूकता रैली निकाली गई। पश्चात ग्राम के 50 से ज्यादा महिला पुरूष और बुजूर्गो का साल श्रीफल से सम्मान किया गया दिनभर कांग्रेस के नेताआें ने कमार ग्राम छिन्दौला में कार्यक्रम आयोजित किये जिसे यह गांव का माहौल किसी त्यौहार से कम नही लग रहा था। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम के दो साल के सफल अध्यक्षीय कार्यकाल पूरा होने पर सेवा ही समर्पण कार्यक्रम के तहत कांग्रेसियो ने जिला पंचायत उपाध्यक्ष एवं एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना के अध्यक्ष संजय नेताम के नेतृत्व में ग्राम छिंदौला में नर्स, वृद्धजन, पुजारी, झाँकर सहित लगभग 50 लोगों का सम्मान साल व श्रीफल भेंट कर किया। इसके अलावा आदिवासी बालक आश्रम परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया।
इस अवसर पर उपस्थित कांग्रेस नेता जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने मोहन मरकाम के दो साल के सफल कार्यकाल की उपलब्धियों का बखान किया और आगामी कार्यकाल की सफलता के लिए सभी कार्यकर्ताओं के साथ शुभकामना संदेश प्रेषित किया। संजय नेताम ने इस विशेष अवसर पर कहा कि आज ही के दिन दो वर्ष पूर्व मोहन मरकाम के हाथों में प्रदेश कांग्रेस की कमान मिली थी उनके नेतृत्व में पार्टी ने निरन्तर विजय प्राप्त करते हुए संगठन के ढांचे को और भी मजबूत किया है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं मोहन मरकाम के कुशल नेतृत्व में प्रदेश की सभी दस नगर निगमों और अधिकतर नगरीय निकायों में कांग्रेस को बहुमत प्राप्त हुआ है।
इसके अलावा तीनों विधानसभा के उप चुनाव में कांग्रेस पार्टी को जीत मिली और जिला पंचायत व जनपद पंचायत के अधिकांश स्थानों पर कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों की जीत हुई थी, राज्यसभा चुनाव में भी दोनों सीटों पर निर्विरोध निर्वाचन उनकी नेतृत्व कुशलता को दिखाता है। आगामी 2023 के विधानसभा चुनाव में उनके सांगठनिक नेतृत्व में और भी मजबूती के साथ बहुमत को प्राप्त करेंगे ऐसी कामना है। इस दौरान श्री नेताम ने कहा कांग्रेस पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो जंगलो,पहाडियों और दुरस्थ वनांचलो में बसने वाले हमारे विशेष पिछडी जनजाति कमार आदिवासियों के विकास के बारे में सोचते ही और उनके विकास के लिए अनेक योजनाए संचालित किया जा रहा है, जिसका सीधा लाभ हमारे आदिवासी भाईयों को मिल रहा है।
इस अवसर पर कांग्रेस नेताओं ने ग्राम छिंदौला के उपस्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ एएनएम टिकेंद्री ध्रुव का कोविड के संकटकाल में किए गए निःस्वार्थ सेवा के लिए शॉल ओढ़ाकर व श्रीफल के साथ सम्मान किया,आश्रम अधीक्षक सुनाराम सोरी,गांव के सबसे बुजुर्ग मातृशक्ति और झाँकर का भी कांग्रेस नेताओं ने सम्मान किया और बुजुर्गों से आशीर्वाद प्राप्त कर उनकी समस्याओं को सुना।
जर्जर उपस्वास्थ्य केंद्र का किया अवलोकन
इस दौरान कांग्रेस नेता जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने छिंदौला स्थित उपस्वास्थ्य केंद्र के जर्जर भवन का भी अवलोकन किया। ग्रामीणों ने बताया कि बरसात के समय में बारिश का पानी अस्पताल के अंदर चला जाता है जिससे स्टाफ व लोगों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। स्थानीय लोगों ने बताया कि पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के समय यह उपस्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण किया गया था जिसमें जगह जगह पर दरारें निर्माण कार्य में भारी भ्रष्टाचार को इंगित करता है। सबकी मिलीभगत से इस कार्य को भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा दिया गया।
कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित
प्रवीण बामबोडे एनएसयूआई अध्यक्ष बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र, वरिष्ठ कांग्रेसी हरिश्वर पटेल,नजीब बेग,जनपद सदस्य डाकेश्वर नेगी, गुंजेश कपिल, तनवीर ठाकुर, रोशन राठौर, रामेश्वर सोरी उपसरपंच, सखाराम सोरी, गंगाराम नेताम, तिहारिन बाई, टिकेश्वरी ध्रुव स्टाफ नर्स, नरेश कश्यप आश्रम अधीक्षक सुनाराम सोरी, दयाराम सोरी,कंवल सिंह सोरी, मखनी बाई सोरी, सहित गांव वाले उपस्थित रहे।